Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    32 करोड़ रुपये की लागत से बने नए बस स्टैंड पर नहीं मूलभूत सुविधाएं

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 05 Jul 2022 08:13 PM (IST)

    पांडू-पिडारा में 32 करोड़ रुपये की लागत से बना नए बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    32 करोड़ रुपये की लागत से बने नए बस स्टैंड पर नहीं मूलभूत सुविधाएं

    जागरण संवाददाता, जींद: पांडू-पिडारा में 32 करोड़ रुपये की लागत से बना नए बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं। आलम यह है कि एक ओर तो बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए पेयजल की सुविधा नहीं है, वहीं दूसरी ओर शौचालयों में रिसाव की वजह से पानी व्यर्थ बहता रहता है। यहां तक की शौचालयों से कई टोंटियां भी गायब हैं। रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि यह काम नशे करने वाले लोगों का हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस स्टैंड पर पांच सफाई कर्मचारी तैनात हैं, लेकिन वह बस स्टैंड की देखभाल नहीं कर पा रहे हैं। बस स्टैंड पर हर समय गंदगी का आलम रहता है, इससे यात्रियों में निराशा बनी हुई है। यात्रियों का कहना है कि बस स्टैंड पर पानी इतना खराब है कि अगर यात्री एक महीने तक यहां पानी पी ली तों बीमार पड़ जाएंगे।

    सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

    बस स्टैंड पर पांच सफाई कर्मचारी तैनात किए गए हैं, लेकिन शौचालयों से टोंटियां गायब होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। अधिकारियों का कहना है कि शौचालयों से टोंटियां गायब होना किसी नशेड़ी व्यक्ति का काम लगता है। ऐसे में अगर शौचालयों से टोंटियां गायब हो सकती है तो बहुत का सामान चोरी होने की संभावना है। अधिकारियों का कहना है कि शौचालयों में संदिग्ध व्यक्ति पर नजर बनाए रखना मुश्किल है।

    वर्जन

    शौचालयों में पानी व्यर्थ बहने का मामला संज्ञान में आया था। उसको ठीक करवा दिया गया है। पहले स्टील की टोंटियां लगी हुई थी जो चोरी हो गई थी। इसके बाद प्लास्टिक की टोंटियां भी गायब कर दी गई।

    -नरोत्तम शर्मा, संस्थान अधीक्षक, बस स्टैंड जींद।