जींद में छेड़खानी और दुष्कर्म की शिकायत पर पुलिस ने बुलाया तो युवक ने जहर खाकर दे दी जान
जींद के ढिगाना गांव में राहुल नामक एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उसके पिता ने छेड़खानी के आरोप के बाद पुलिस द्वारा पूछताछ के कारण आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए छह लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, जींद। गांव ढिगाना के 28 वर्षीय युवक राहुल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। राहुल के पिता ने दो महिलाओं सहित गांव के ही छह लोगों के आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। जुलाना थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर सभी छह आरोपितों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्वजनों के अनुसार गांव की एक महिला ने पिछले दिनों राहुल पर छेड़खानी और दुष्कर्म के आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ महिला थाना पुलिस को शिकायत दी थी। इस मामले में दो दिन पहले पुलिस ने राहुल को पूछताछ के लिए बुलाया भी था।
पुलिस ने इस मामले में मोबाइल फोन की काॅल डिटेल निकलवाने और उसके बाद कोई कार्रवाई करने की बात कही थी। खुद के खिलाफ छेड़खानी व दुष्कर्म के आरोप लगने और पुलिस को शिकायत दिए जाने से राहुल आहत था और उसने शुक्रवार देर रात जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।