Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जीएम नार्दर्न रेलवे का दौरा आज

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 24 Feb 2021 06:26 AM (IST)

    जागरण संवाददाता जींद उत्तर रेलवे महाप्रबंधक (जीएम) आशुतोष गंगल बुधवार को पंजाब के कटार

    Hero Image
    जीएम नार्दर्न रेलवे का दौरा आज

    जागरण संवाददाता, जींद: उत्तर रेलवे महाप्रबंधक (जीएम) आशुतोष गंगल बुधवार को पंजाब के कटारसिंह वाला रेलवे स्टेशन से जींद जंक्शन तक निरीक्षण करेंगे। जीएम के निरीक्षण को लेकर शेड्यूल जारी हो चुका है। शेड्यूल के अनुसार वह 30 मिनट में तीन जगहों पर निरीक्षण करेंगे। इस दौरान जींद जंक्शन प्रबंधन द्वारा नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। नुक्कड़ नाटक की टीम दिल्ली से जींद पहुंच चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर रेलवे महाप्रबंधक का इस साल दूसरी बार जींद जंक्शन पर दौरा होने जा रहा है। इससे पहले भी वह जंक्शन का औचक निरीक्षण कर चुके हैं। बुधवार को सालाना निरीक्षण में वह जींद जंक्शन सीसीटीवी रूम का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद वह रेलवे स्टेशन पर बनी कालोनियों का निरीक्षण करेंगे। इस बीच वह कोच का इंस्पेक्शन भी करेंगे। पूरे निरीक्षण का 30 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। दोपहर बाद तीन बजे निरीक्षण शुरू करने के बाद साढ़े तीन पर वह अपनी स्पेशल गाड़ी से वापसी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

    यह रहेगा शेड्यूल

    स्टेशन का नाम -निरीक्षण का समय

    कटार सिंह -9 बजकर 40 मिनट से 10 बजकर 10 मिनट तक

    कोथ फतेह -10 बजकर 20 मिनट से 10 बजकर 40 मिनट तक

    मोड़ -10 बजकर 50 मिनट से 11 बजे तक

    मानसा -11 बजकर 15 मिनट से 11 बजकर 50 मिनट तक

    कंगनगढ़ -12 बजकर 15 मिनट से 12 बजकर 25 मिनट

    बरेटा-जाखल -12 बजकर 30 मिनट से 12 बजकर 50 मिनट

    जाखल-टोहाना -12 बजकर 55 मिनट से एक बजकर 50 मिनट (लंच भी इसी दौरान होगा)

    घासो स्टेशन -दो बजकर 10 मिनट से दो बजकर 35 मिनट

    जींद जंक्शन -तीन बजे से साढ़े तीन बजे तक आज होगा जीएम का निरीक्षण : एसएस

    जींद रेलवे जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि बुधवार को होने वाले जीएम के निरीक्षण को लेकर शेड्यूल आ चुका है। यहां सबसे पहले सीसीटीवी रूम का उद्घाटन करेंगे। प्रबंधन की ओर से जीएम के दौरे के लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।