Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'विनेश फोगाट के पास पोस्ट करने के अलावा कोई काम नहीं', बृजभूषण सिंह के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया पर बोले डिप्टी स्पीकर मिढ़ा

    हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिढ़ा ने विनेश फोगाट पर सोशल मीडिया पोस्ट करने को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चुनावी वादों को जल्द पूरा करेगी जिसमें महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा भी शामिल है। विनेश फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह के रोड शो पर सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार पर कटाक्ष किया था।

    By Dharmbir Sharma Edited By: Sushil Kumar Updated: Sun, 01 Jun 2025 10:15 PM (IST)
    Hero Image
    विनेश फोगाट पर डिप्टी स्पीकर मिढ़ा का तंज। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जींद। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिढ़ा ने पहलवान एवं जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास फेसबुक पर पोस्ट और ट्वीट डालने के अलावा और कोई काम नहीं है। विनेश के पास करने के लिए और कहने के लिए कुछ बचा नहीं है, इसलिए बस ट्वीट का ही काम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृष्ण मिढ़ा शनिवार शाम को जींद शहर में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मिढ़ा ने कहा कि राज्य सरकार ने चुनावी माहौल के दौरान 22 संकल्प लिए थे, जो तकरीबन सभी संकल्प पूरे होने को है और जो महिलाओं को ₹ 2100 वाली बात है, उसको भी जल्द ही विधानसभा सत्र में पूरा किया जाएगा।

    विनेश फोगाट ने 28 मई को की थी पोस्ट पहलवान व विधायक विनेश फोगाट ने 28 मई को भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के रोड शो पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी।

    इसमें शेर-ओ-शायरी के अंदाज में लिखा था कि लश्कर भी तुम्हारा है, सरदार भी तुम्हारा है तुम झूठ को सच लिख दो, अखबार भी तुम्हारा है हम इसकी शिकायत करते तो कहां करते सरकार तुम्हारी है, गवर्नर भी तुम्हारा है।

    यह टिप्पणी बृजभूषण शरण सिंह को नाबालिग महिला पहलवान से यौन शोषण के मामले बरी के बाद आयोजित रोड शो के संदर्भ में की गई है।