Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लश्कर भी तुम्हारा, सरदार भी तुम्हारा...'; विनेश फोगाट ने बृजभूषण सिंह को पोक्सो एक्ट में राहत मिलने पर जताया रोष

    Updated: Thu, 29 May 2025 11:56 PM (IST)

    कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह को पोक्सो एक्ट में राहत मिलने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि सत्ता उनके साथ है इसलिए शिकायत करना बेकार है। पहलवानों के आंदोलन और दर्ज एफआईआर के बाद कोर्ट ने पाक्सो एक्ट मामले में क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार कर ली जिससे बृजभूषण को राहत मिली है। बजरंग पूनिया ने भी कानून व्यवस्था पर निराशा व्यक्त की।

    Hero Image
    बृजभूषण के रोड शो पर कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने निकाली भड़ास।

    जागरण संवाददाता, जींद। पूर्व सांसद व भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को पोक्सो एक्ट में राहत मिलने के बाद उन्होंने अयोध्या में रोड शो निकाला है। इस पर जुलाना की कांग्रेस विधायक व बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन चलाने वाली विनेश फोगाट ने एक्स हैंडल पर अपनी भड़ास निकाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोगाट ने लिखा है कि सरकारी भी तुम्हारी और सरदार भी तुम्हारा है। तुम झूठ को सच लिख दो, अखबार भी तुम्हारा है। हम इसकी शिकायत करते तो कहां करते, सरकार तुम्हारी है, गवर्नर भी तुम्हारा है। ऐसे में कांग्रेस विधायक ने बृजभूषण शरण सिंह को राहत मिलने पर रोष जताया है।

    गौरतलब है कि बृजभूषण शहर सिंह के कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहते विनेश फोगाट ने साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया जैसे अंतरराष्ट्रीय पहलवानों ने दिल्ली में उनके खिलाफ आंदोलन चलाया था। बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए गए। दिल्ली के जंतर-मंतर पहलवानों के आंदोलन के बाद सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप पर दिल्ली पुलिस ने दो साल पहले, बृजभूषण के खिलाफ दो एफआइआर दर्ज की।

    इनमें एक एफआइआर में यौन उत्पीड़न और दूसरी में पाक्सो एक्ट में केस दर्ज हुआ। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट पेश की थी। अदालत ने रिपोर्ट स्वीकार कर लिया। यह केस बंद होने पर बृजभूषण शरण सिंह को राहत मिली है। हालांकि यौन उत्पीड़न का एक केस अभी भी चलता रहेगा।

    इस पर बृजभूषण शहर सिंह ने रोड शो निकाला था। इसके बाद विधायक विनेश फोगाट ने अपने एक्स हैंडल पर प्रतिक्रिया दी है। साथ ही पहलवान बजरंग पूनिया ने भी लिखा है कि कई बार लगता है कि कानून का राज गुंडों के सामने बौना है।