विनेश फोगाट ने गुमशुदगी मामले में थाने में किया फोन, SHO बोला- 'लोग तो रोज लापता हो रहे हैं'; फिर जो हुआ...
कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने जुलाना थाना प्रभारी से फोन पर लापता व्यक्ति की जांच को लेकर बात की जिस पर थाना प्रभारी के जवाब से वह नाराज हो गईं। विनेश फोगाट ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने असंवेदनशील जवाब दिया और नशे में लग रहे थे। उन्होंने मनीषा मौत मामले में कहा कि वे खुद भुक्तभोगी हैं और उन्हें भी तोड़ने की कोशिश की गई थी।
संवाद सूत्र, जुलाना। कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट का बुधवार को फोन पर जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार के साथ विवाद हो गया। एक लापता व्यक्ति की जांच के बारे में विनेश फोगाट ने फोन किया तो थाना प्रभारी ने पूछा कि कौन बोल रही हैं।
इसको लेकर विधायक ने कहा कि थाना प्रभारी को बोलने की समझ नहीं है। वह नशे में लग रहे हैं। विनेश फोगाट ने कहा कि लापता व्यक्ति के स्वजन को नींद नहीं आ रही और पुलिस सो रही है।
हालांकि, थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने कहा कि उनके पास पहली बार विधायक का फोन आया था। नंबर सेव नहीं था, ऐसे में उन्होंने यही पूछा था कि कौन बाल रहे हैं। विधायक विनेश फोगाट अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की शिकायतें सुन रही थीं। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सुनवाई के दौरान गांव करेला के लोगों ने 14 अगस्त से गायब युवक के बारे में शिकायत दी।
'लोग रोज लापता हो रहे हैं'
विधायक ने बताया कि इसको लेकर जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार से कार्रवाई के बारे में पूछा तो जवाब मिला कि लोग रोज लापता हो रहे हैं वे क्या करें। विनेश ने कहा कि पुलिस ऐसे बात कर रही है। यह तो शराब पी रहा है। करीब दो साल पहले रविंद्र कुमार का जींद सिविल लाइन थाना प्रभारी रहते विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा से भी विवाद हो गया था।
मनीषा मौत मामले में बोलीं- हम तो भुक्तभोगी हैं
मनीषा की मौत मामले में विनेश फोगाट ने कहा कि हम तो खुद भुगतभोगी हैं। आज तक लड़ते आ रहे हैं। हमको भी तोड़ने की कोशिश की गई। पैसे का लालच दिया गया, डर दिखाया गया। प्रदेश में लगातार क्राइम बढ़ रहा है। जींद जैसे शांत जिले में भी हर दिन अपराध की घटनाएं हो रही हैं। सकारात्मक बात यह है कि भिवानी की बेटी को न्याय दिलाने के लिए पूरा समाज एकजुट है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।