3544 लोगों का किया टीकाकरण, आज 49 जगह होगा वैक्सीनेशन
जिले में बुधवार को चले वैक्सीनेशन अभियान के दौरान 3544 लोगों का टीकाकरण हुआ। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जींद : जिले में बुधवार को चले वैक्सीनेशन अभियान के दौरान 3544 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसमें 2434 लोगों को पहली व 1110 लोगों को दूसरी डोज दी गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक स्वास्थ्यकर्मी को दूसरी, 18 से 44 आयु वर्ग के 1694 लोगों को पहली और 536 लोगों को दूसरी, 45 से 60 आयु वर्ग के 500 लोगों को पहली और 325 लोगों को दूसरी डोज लगी। 60 वर्ष से ज्यादा आयु के 240 लोगों को पहली और 248 लोगों को दूसरी डोज दी गई। अबतक जिले में चार लाख 70 हजार 792 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। इसमें तीन लाख 68 हजार 599 लोगों को पहली और एक लाख दो हजार 193 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं।
------------
आज इन जगहों पर होगा वैक्सीनेशन
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नवनीत ने बताया कि वीरवार को जिले में 49 जगह पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसमें पीसी सेंटर एक व दो, पाली क्लीनिक, उचाना, भौंगरा, सफीदों नागरिक अस्पताल, कंडेला, सिवानामाल, मोरखी, लुदाना, भंभेवा, रामराये, राजपुरा, ईगराह, सिसर, लोधर, लिजवाना, मेहरड़ा, ढाठरथ, रजाना कलां, रिटौली, भूरायण, नरवाना, डाहौला, कालवा, गांगोली, खरकगागर, पिल्लूखेड़ा, धनौरी, नेपेवाला, गढ़ी, कोयल, पीपलथा, घिमाना, बीबीपुर, दरियावाला, जुलानी, बरसोला में वैक्सीन लगाई जाएगी।
-------------
1055 रिपोर्ट में नहीं मिला कोई संक्रमित
कोरोना संक्रमण को लेकर बुधवार राहतभरा रहा। न तो कोई पाजिटिव मामला सामने आया और न ही पाजिटिव रिकवर हुआ। जिले में फिलहाल कोरोना के दो सक्रिय केस हैं। स्वास्थ्य विभाग को बुधवार को 1055 लोगों की रिपोर्ट मिली। जिसमें कोई नया पाजिटिव केस सामने नहीं आया। पिछले 64 दिनों से मौत पर ब्रेक लगा हुआ है। जिले में अब तक 21 हजार 197 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें से 20 हजार 661 लोग पाजिटिव से निगेटिव हो चुके हैं। जिले में 546 लोगों की मौत हो चुकी है। विभाग को 1560 रिपोर्टों का अभी इंतजार है। सिविल सर्जन डा. मनजीत सिंह ने बताया कि बुधवार को भी विभाग को रिपोर्टो मिली रिपोर्ट में कोई नया पाजिटिव केस सामने नहीं आया है।लोग कोविड 19 नियमों की पालना करें, विभाग हालातों पर लगातार नजर बनाए हुए है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।