जींद में उचाना नेशनल हाईवे पर हादसा, तीन सांडों की मौत
बुधवार रात उचाना में नेशनल हाईवे 352 पर एक कंटेनर ने तीन सांडों को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रात करीब 2 बजे हुआ जब कंटेनर जींद से नरवाना की ओर जा रहा था। टक्कर के बाद कंटेनर डिवाइडर से भी टकरा गया। पुलिस ने सड़क को अस्थायी रूप से बंद कर दिया और मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, जींद। उचाना में नेशनल हाईवे 352 पर बुधवार रात हादसा में तीन सांडों की मौत हो गई। रात करीब 2 बजे जींद से नरवाना की तरफ जा रहे एक कंटेनर ने सांडों को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सांडों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कंटेनर डिवाइडर से भी टकरा गया। सुरक्षा कारणों से जींद से नरवाना जाने वाली सड़क को एक तरफ से अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है। कंटेनर को सड़क किनारे हटा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृत सांडों को हटाने के बाद ही सड़क यातायात के लिए खोली जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।