Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फसल बीमा योजना का टोल फ्री नंबर हुआ बंद, किसान पहुंच रहे कृषि विभाग कार्यालय

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 08 Mar 2020 07:20 AM (IST)

    फसल बीमा योजना किसानों के लिए मुसीबत पैदा कर रहा है। फसल बीमा योजना का टोल फ्री नंबर बंद होने के चलते किसानों को काफी का सामना करना पड़ रहा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    फसल बीमा योजना का टोल फ्री नंबर हुआ बंद, किसान पहुंच रहे कृषि विभाग कार्यालय

    संवाद सूत्र, जुलाना : फसल बीमा योजना किसानों के लिए मुसीबत पैदा कर रहा है। फसल बीमा योजना का टोल फ्री नंबर बंद होने के चलते किसानों को काफी का सामना करना पड़ रहा है। फसल बीमा योजना का टोल फ्री नंबर बंद होने के चलते काफी संख्या में किसान जुलाना खंड कृषि अधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां पर कृषि अधिकारियों और कर्मचारियों के नहीं मिलने के चलते किसानों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और किसानों ने यहां पर प्रशासन के प्रति रोष व्यक्त किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। गांव करसोला, पौली, बुढ़ाखेड़ा, हथवाला के किसान कप्तान सिंह, शिशपाल, विक्रम, सतबीर, रामकुमार, रामफल, भरथा, अनिल आदि किसानों ने बताया कि फसल बीमा योजना के तहत उनकी गेहूं और सरसों की फसल का बीमा किया हुआ है और बारिश के कारण उनके खेतों में जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है। किसानों को कहना है कि 24 से 72 घंटे के अंदर फसल बीमा योजना के अधिकारियों को फसल में जलभराव की स्थिति पैदा होने की सूचना दी जानी थी लेकिन फसल बीमा योजना को लेकर जारी किया गया टोल फ्री नम्बर बंद आ रहा हैं। इस कारण उन्हें अपनी फसल की चिता सता रहीं है। इसके अलावा जब वे जुलाना कृषि कार्यालय में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे तो यहां पर भी कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद नहीं था। इसी को लेकर किसानों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करके रोष व्यक्त किया हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें