Jind News: आधार व पैन में छेड़छाड़ कर बजाज फाइनेंस को लगाया सात लाख का चूना, धोखाधड़ी का केस दर्ज
आधार कार्ड व पैन नंबर से फोटो बदलकर बजाज फाइनेंस लिमिटेड से लाखों रुपये हड़पने पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। बजाज फाइनेंस लिमिटेड के अधिकारी ने थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपित ने फर्जी आधार कार्ड व पैन नंबर का प्रयोग करके बैंक को सात लाख आठ हजार 986 रुपये की धोखाधड़ी की है।

जींद, जागरण संवाददाता: आधार कार्ड व पैन नंबर से फोटो बदलकर बजाज फाइनेंस लिमिटेड से सात लाख आठ हजार 986 रुपये हड़पने पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
बजाज फाइनेंस लिमिटेड के अधिकारी विनोद कुमार ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हांसी जिले के गांव उगालन निवासी सोनू ने फर्जी आधार कार्ड व पैन नंबर का प्रयोग करके बैंक को सात लाख आठ हजार 986 रुपये की धोखाधड़ी की है। धोखाधड़ी का उस समय पता चला जब बैंक से लिए गए लोन के पते पर कर्मचारी गए तो उस नाम का कोई भी व्यक्ति नहीं मिला।
इस पर अधिकारियों ने कुछ गड़बड़ होने की संदेह हुआ। इसके बाद जब लोन से संबंधित जमा करवाए गए दस्तावेजों की जांच की तो सामने आया कि आरोपित सोनू ने अज्ञात व्यक्तियों के साथ आधार कार्ड धारक की तस्वीर बदलकर विभिन्न आधार कार्ड बनाए थे और इसे कुछ अज्ञात व्यक्तियों के साथ बदल दिया था।
लोन दिलाने के नाम पर लेते थे लोगों का आधार कार्ड व पैन
आगे की जांच करने पर पता चला कि आरोपित ऋण लेने के संभावित ग्राहकों के घरों का दौरा करते थे और उन्हें विश्वास में लेता था कि वह विभिन्न वित्तीय संस्थानों से ऋण प्राप्त करने में उनकी मदद करेगा और उनसे पैन और आधार कार्ड ले लेता। इसके बाद आरोपित उन आधार कार्ड व पैन नंबर से छेड़छाड़ करके केवाइसी करवा लेता और उसी के आधार पर बजाज फाइनेंस लिमिटेड से लोन ले लेता।
पुलिस ने धोखाधड़ी का केस किया दर्ज
अब तक आरोपित द्वारा सात लाख आठ हजार 896 रुपये का फर्जीवाड़ा सामने आया है। फिलहाल कागजातों की जांच जारी है और यह फर्जीवाड़ा बढ़ सकता है। पुलिस ने हिसार जिले के गांव उगालन निवासी सोनू के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।