क्राइम न्यूज
हमला कर चार लोगों को घायल करने पर तीन नामजद जागरण संवाददाता जींद गांव निम्नाबाद में र

हमला कर चार लोगों को घायल करने पर तीन नामजद
जागरण संवाददाता, जींद : गांव निम्नाबाद में रंजिशन हमला करने पर सदर थाना सफीदों पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गांव निम्नाबाद निवासी मनजोत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी दलेर के परिवार के साथ रंजिश चली आ रही है। वह मोटरसाइकिल पर खेत में जा रहा था। इसी दौरान दलेर परिवार के लोगों ने उस पर हमला कर दिया। किसी तरह वह भाग कर अपने चाचा बलबीर के डेरे में पहुंच गया। जहां पर दलेर व उसके स्वजन पीछा करते हुए डेरे में घुस गए और उसके चाचा बलबीर, चाची राजबीर कौर, मां हरप्रीत कौर पर हमला कर दिया। जिसमें चारों को काफी चोटें आई। सदर थाना सफीदों पुलिस ने मनजोत की शिकायत पर दलेर, गुरविद्र, मनिद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ----------------
मकान का ताला तोड़कर लाखों का सामान चोरी
जागरण संवाददाता, जींद : गांव रोहड़ में मकान का ताला तोड़ कर सोने के जेवरात, मोबाइल चोरी करने पर सदर थाना सफीदों पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गांव रोहड़ निवासी सिद्र कौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 15 अगस्त रात को चोरों ने उसके मकान का ताला तोड़ कर सोने के जेवरात, मोबाइल को चोरी कर लिया। बाद में पता चला कि गांव आफताबगढ़ निवासी नवाब तथा भक्कू ने चोरी की है। सदर थाना सफीदों पुलिस ने सिद्र कौर की शिकायत पर दोनों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ----------------
अलग-अलग स्थानों से दो महिलाओं सहित सात गायब
जागरण संवाददाता, जींद : अलग-अलग स्थानों से दो महिलाओं समेत सात लोगों के गायब होने पर संबंधित थाना पुलिस ने अपहरण तथा बंधक बनाने के मामले दर्ज किए हैं। सदर थाना जींद क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 20 जुलाई को गांव के ही गोपाल ने उसकी 16 वर्षीय बेटी का अपहरण कर लिया। वहीं सदर थाना जींद क्षेत्र के ही एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 17 अगस्त को उसकी 20 वर्षीय बेटी घर से गायब हो गई। वहीं सदर थाना क्षेत्र के ही एक अन्य गांव निवासी युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 17 अगस्त को उसकी 19 वर्षीय पत्नी घर से गायब हो गई। उचाना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 17 अगस्त को उसकी 32 वर्षीय पत्नी घर से गायब हो गई। उसने आरोप लगाया कि बरवाला निवासी अमित उसकी पत्नी का अपहरण कर ले गया है। घर से उसकी पत्नी सोने के जेवरात तथा 50 हजार रुपये अपने साथ ले गई है। वहीं नरवाना की एक कालोनी निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार को दोपहर बाद उसकी 26 वर्षीय पत्नी चार वर्षीय बेटी के साथ घर से गायब हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने शिकायतों के आधार पर अपहरण तथा बंधक बनाने के मामले दर्ज किए हैं। ----------------
गोदाम से 50 बोरी गेहूं चोरी करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार
जागरण संववाददाता, जींद : शहर थाना सफीदों पुलिस ने हाट रोड गोदाम से 50 बोरी गेहूं चोरी करने के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। सफीदों अनाज मंडी निवासी आढ़ती संजीव ने 25 जुलाई को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसने हाट रोड गोदाम में गेहूं का स्टाक किया हुआ है। 24 जुलाई की रात चोरों ने गोदाम का ताला तोड़कर 50 बैग गेहूं के चोरी कर लिए। चोरी की घटना का सुबह उस समय पता चला, जब वह गोदाम पर पहुंचा। शहर थाना सफीदों पुलिस ने संजीव की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया था। पुलिस जांच में आदर्श कालोनी निवासी नितेश तथा धर्मपाल का नाम सामने आया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।