Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jind-Delhi Train: अगले दो सप्ताह तक जींद-दिल्ली ट्रेन से सफर करना कैंसिल, जानिए क्यों बंद रहेंगी ये तीन ट्रेन

    By Jagran NewsEdited By: Gurpreet Cheema
    Updated: Sat, 29 Jul 2023 05:17 PM (IST)

    दिल्ली में वाशेबल एप्रन की मरम्मत का कार्य चल रहा है। जिसका असर और दो सप्ताह तक दिखने वाला है दरअसल इसकी वजह से जींद-दिल्ली रूट पर चलने वाली ट्रेन पहल ...और पढ़ें

    Hero Image
    जींद से दिल्ली जाने वाली तीन ट्रेन और दो सप्ताह सप्ताह रद्द रहेंगी।

    जागरण संवाददाता, जींद। अगर आप जींद-दिल्ली रूट (Jind-Delhi Route) पर चलने वाली ट्रेन में सफर करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, इस रूट पर चलने वाली तीन ट्रेन दो सप्ताह और रद्द रहेंगीं। ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली में वाशेबल एप्रन की मरम्मत का कार्य चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस रूट पर एक हजार से अधिक यात्री करते हैं सफर

    इसकी वजह से ट्रेन नंबर 04432 , 04425 व 04426 जो पहले 25 जून से लेकर 29 जुलाई तक रद्द रहनी थी, वे अब 12 अगस्त तक रद्द रहेंगी। जींद-दिल्ली रूट पर एक हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं। ऐसे में यह ट्रेन रद्द रहने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ट्रेन नंबर 04432 जाखल-दिल्ली ट्रेन सुबह चार बजकर 35 मिनट पर जाखल से चलती है, जो हिम्मतपुर, टोहाना, कालवन, धमतान साहिब, नरवाना, उचाना, बरसोला होते हुए सुबह छह बजे जींद पहुंचती है।

    जींद से चलकर रोहतक, सांपला व बहादुरगढ़ के रास्ते सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर ट्रेन दिल्ली पहुंचती है। इस ट्रेन में सुबह काफी संख्या में यात्री दिल्ली जाते हैं।

    वहीं, ट्रेन 04425 दिल्ली-नरवाना स्पेशल एक्सप्रेस शाम पांच बजकर 25 मिनट पर पुरानी दिल्ली से चलती है, जो दया बस्ती, मंगोलपुरी, नांगलोई, मुंडका, बहादुरगढ़, आसौदा, सापला, रोहतक होते हुए समरगोपालपुर, करैंथी, किलाजरफगढ़, जुलाना, किनाना, बिशनपुर हरियाणा के रास्ते रात लगभग पौने नौ बजे जींद पहुंचती है। यहां चार मिनट के ठहराव के बाद बरसोला व उचाना होते हुए नौ बजकर 40 मिनट पर नरवाना पहुंचती है।

    वहीं, ट्रेन नंबर 04426 रात दस बजकर 20 मिनट पर नरवाना से चलती है, जो उचाना व बरसोला होते हुए रात 11 बजे जींद पहुंचती है। यह तीन ट्रेन रद रहने से यात्रियों को अब दो सप्ताह और परेशानी रहेगी, क्योंकि जींद से दिल्ली काफी व्यापारी, काम करने वाले लोग व विद्यार्थी सफर करते हैं। इन ट्रेनों में जहां यात्री अल सुबह दिल्ली पहुंच पाते थे तो शाम को वापस घर भी आ जाते थे।

    12 अगस्त तक तीन ट्रेन रहेंगी रद्द

    जींद जंक्शन स्टेशन के अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि दिल्ली में वाशेबल एप्रन की मरम्मत के चलते जींद-दिल्ली रूट पर ट्रेन नंबर 04432, ट्रेन नंबर 04425 व ट्रेन नंबर 04426 12 अगस्त तक रद रहेंगी। पहले एक महीने में एप्रन की मरम्मत होने की उम्मीद थी। इसमें अभी और समय लगेगा।, जैसे ही ट्रेनों का संचालन शुरू होगा तो यात्रियों को अवगत करवा दिया जाएगा।