Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोते को जबर्दस्ती ले आया था ससुर, दोबारा मां को सौंपा

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 13 Jul 2018 11:29 PM (IST)

    हांसी की महिला का अशरफगढ़ में ससुरालियों से चल रहा है मनमुटाव फोटो नंबर---16 जा

    पोते को जबर्दस्ती ले आया था ससुर, दोबारा मां को सौंपा

    हांसी की महिला का अशरफगढ़ में ससुरालियों से चल रहा है मनमुटाव

    फोटो नंबर---16

    जागरण संवाददाता, जींद : जिले के अशरफगढ़ गांव से तीन वर्षीय लड़के को उसकी मां से मिलवाने के लिए जिला महिला संरक्षण अधिकारी की टीम ने बड़ी मेहनत का काम किया है। जिला महिला संरक्षण अधिकारी कार्यालय में हांसी निवासी महिला ने शिकायत दी कि वह अशरफगढ़ गांव में शादीशुदा है और उसका पति हैदराबाद में रहता है। उसका सास-ससुर के साथ मनमुटाव चल रहा है। इसलिए वह अपने तीन वर्षीय लड़के के साथ मायके में रहती है। बृहस्पतिवार को उसका ससुर किसी बहाने से उसके मायके हांसी आया और उसके लड़के को चुपके से बिना किसी को बताए अशरफगढ़ लेकर आ गया। जिसके बाद उसने अपने ससुराल में संपर्क किया तो उन्होंने उसके लड़के को देने से मना कर दिया। इस पर वह रोती-बिलखती पहले हांसी थाना में गई और फिर वहां से महिला संरक्षण अधिकारी कार्यालय में आई और अपनी शिकायत दी। जिसके बाद सहायक महिला सुरक्षा अधिकारी रवि लोहान, एएसआइ राजबीर ¨सह, महिला कांस्टेबल नीलम कुमारी, एसपीओ सुरेश कुमार महिला को लेकर उसके ससुराल अशरफगढ़ पहुंचे। जहां उन्होंने सरपंच व अन्य मौजिज व्यक्तियों को मौके पर बुलाया। इस पर टीम द्वारा सख्त कार्रवाई करने की बात कही तो उन्होंने आधे घंटे में हाजिर होने का ब्यान दिया। फिर एक घंटे बाद महिला के ससुराल वाले बच्चे को लेकर महिला थाना पहुंचे और बच्चे को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें