Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य मार्गो पर डिवाइडरों का होगा सुंदरीकरण, विधायक ने अधिकारियों को दिए आदेश

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 03 Jan 2022 10:41 PM (IST)

    शहर के सुंदरीकरण को लेकर विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा ने पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में अधिकारियों के साथ बैठक की।

    Hero Image
    मुख्य मार्गो पर डिवाइडरों का होगा सुंदरीकरण, विधायक ने अधिकारियों को दिए आदेश

    जागरण संवाददाता, जींद : शहर के सुंदरीकरण को लेकर विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा ने पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में अधिकारियों के साथ बैठक की। करीब ढाई घंटे तक चली बैठक में शहर के सुंदरीकरण पर मंथन हुआ और अनेक मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों व शहर के सौंदर्यकरण में किसी तरह की कोई कोर-कसर न छोड़ी जाए। शहर में रुपया चौक से लेकर पटियाला चौक के डिवइडरों को सुंदर बनाए के लिए बैठक में विचार हुआ। इन डिवाइडरों में ग्रीनरी का प्रयोग किया जाएगा और आकर्षक लाइटें भी लगाई जाएंगी। सफीदों रोड पर इस समय जो डिवाइडर हैं, उन्हें हटवा कर वहां ऐसे डिवाइडर बनाए जाएंगें, जिनमें हरी घास व पौधे लगाए जा सकें। ताकि पर्यावरण को बढ़ावा दिया जा सके। जेडी-7 मिनी बाईपास पर भी डिवाइडर बनाए जाएंगे। विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा ने कहा कि सरकार के पास विकास कार्यो के लिए धन की भी कोई कमी नहीं हैं। जींद की जनता से जो वादे उन्होंने किए हैं, उन्हें पूरा किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वो जींद शहर को सुंदर बनाने के लिए विकास कार्यों पर जोर दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रानी तालाब से बस अड्डा तक के डिवाइडर भी बनेंगे सुंदर

    बैठक में निर्णय लिया गया कि रानी तालाब से बस अड्डा तक फुटपाथ बनाया जाएगा, ताकि आवागमन में किसी को परेशानी न हो। यह फुटपाथ भी इस तरीके का बनेगा, जिसमें पौधे लगाए जा सकें। इसके अलावा शहर के सुंदरीकरण को लेकर अधिकारियों को रूपरेखा तैयार करने के आदेश दिए गए। बैठक में एसडीएम वेदप्रकाश, जिला नगर आयुक्त मेजर गायत्री अहलावत, नगर परिषद ईओ राजेंद्र प्रसाद, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी किरण सिंह, बीडीपीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।