झूलों व ओपन जिम का रखरखाव न होने से बिगड़ी नेहरू पार्क की दशा
संवाद सूत्र नरवाना नेहरु पार्क में सुबह और शाम को नगरवासी सैर करने के लिए आते हैं त

संवाद सूत्र, नरवाना : नेहरु पार्क में सुबह और शाम को नगरवासी सैर करने के लिए आते हैं, तो वहीं छोटे बच्चे झूलों का आनंद लेने के लिए पार्क में आते हैं लेकिन पार्क में झूलों व ओपन जिम का रखरखाव न होने से उनको मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है। नेहरू पार्क में लाखों रुपये की लागत से बच्चों के लिए झूले लगाये थे, ताकि बच्चे झूलों का आनंद लेकर मानसिक तनाव से छुटकारा पा सकें। महिलाओं व पुरुषों के लिए ओपन जिम लगाई गई थी। इनका रखरखाव न होने से यह टूट गए हैं। नगरवासी अमन मोर, ललित बतरा, हरपाल, सुखविद्र, वीरेंद्र वर्मा का कहना है कि नेहरू पार्क शहर के बीच में होने के कारण सैकड़ों लोग पार्क में आते हैं, लेकिन यहां आकर देखते हैं कि पार्क का कोई रखरखाव नहीं है और यह अपनी बदहाली पर आंसू बहाता नजर आता है। झूले टूटने के बाद इनकी रिपेयर तक नहीं करवाई गई। ओपन जिम केवल दिखावा के लिए रह गई है, क्योंकि जिम का लगभग सारा सामान या तो चोरी हो चुका है, या टूट चुका है। लोगों ने मांग की कि झूलों व ओपन जिम पर लाखों रुपये खर्च किए गए थे। नगर परिषद द्वारा ठेकेदार से इनकी रिपेयर करवाई जानी चाहिए। अगर ठेकेदार ठीक नहीं करता, तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए।
-----------------
नेहरू पार्क में टूटे झूलों व ओपन जिम का सामान का मामला संज्ञान में है। इनकी रिपेयरिग के लिए ठेकेदार को कह दिया गया है। ठेकेदार द्वारा अप्रैल महीने में इनको ठीक कर दिया जायेगा।
--राजू प्रजापति, वाइस चेयरमैन, नगरपरिषद, नरवाना।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।