भोपाल में जुलाना की बहू ने जीता सोना
संवाद सूत्र, जुलाना : भोपाल में स्टूडेंट्स ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित नेशनल बॉक्सिंग चैंपियन
संवाद सूत्र, जुलाना : भोपाल में स्टूडेंट्स ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जुलाना की बहू ने 52 किलोग्राम भार वर्ग में सोना जीतकर क्षेत्र व परिवार का नाम रोशन किया है। कस्बे के सत्यवान खटकड़ की पुत्रवधू रेखा ने बॉक्सिंग में अपना भाग्य आजमाते हुए नेशनल खेलों में भाग लेकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया और आसाम की खिलाड़ी को पटकनी देकर गोल्ड पर कब्जा जमाया। रेखा एक ब?च्चे की मां होने के साथ-साथ घरेलू कार्यों में भी हिस्सा लेती है। इससे पहले भी रेखा ने नेशनल में दो सिल्वर, स्टेट में एक गोल्ड व एक सिल्वर लेकर अपने नाम राष्ट्रीय उपलब्धियां जमा कर रखी हैं। 12 से 14 नवंबर को भोपाल में आयोजित नेशनल बॉ¨क्सग चैंपियनशिप में बड़ा हाथ मारते हुए रेखा ने अपने नाम एक और बड़ी उपलब्धि को अर्जित कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वीरवार को विजेता बहू के घर लौटने पर परिवार सहित आसपास के ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया जिसमें पौते की बहू के सोना लाने पर दादी सरती देवी ने सिर आंखों पर बिठाने का काम किया। सत्यवान खटकड़ ने कहा कि बहू के इस कार्य से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है, वहीं आज दूसरी लड़कियों के लिए भी प्रेरणादायक है। पूरा परिवार व ग्रामीण अपनी बहू के कारनामे पर बेहद खुशी महसूस कर रहा है। बहू रेखा कुशल गृहणी की भूमिका अदा करने के बाद भी समय निकालकर अपने खेल को भी बढ़ावा देती है। आनंद लाठर कहा कि सरकार जिस प्रकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को चलाकर बेटियों को सम्मानित करने का काम कर रही है वहीं क्षेत्र की बहू रेखा द्वारा बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल लाने से इस तरह की बहुओं को भी सम्मानित करने का काम करना चाहिए जो चूल्हा चौका करने के बावजूद भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए अच्छे मार्गदर्शक का काम कर रही है। इस अवसर पर सत्यवान खटकड़, मुकेश, प्रदीप, सतीश, आनंद लाठर, सरला देवी, रोशनी देवी, रामरती सहित दर्जनों महिलाएं मौजूद थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।