कन्या महाविद्यालय में एनएसएस का स्पेशल कैंप आयोजित
रेलवे रोड स्थित सनातन धर्म कन्या महाविद्यालय उचाना मंडी में एक दिवसीय स्पेशल एनएसएस कैंप का आयोजन किया गया। ...और पढ़ें

संसू, उचाना : रेलवे रोड स्थित सनातन धर्म कन्या महाविद्यालय उचाना मंडी में एक दिवसीय स्पेशल एनएसएस कैंप का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कालेज प्राचार्य डा. उमेश कुमार ने की।
प्राचार्य उमेश कुमार ने राष्ट्र सेवा को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि सेवा भावना ही समाज के सर्वांगीण विकास में सहायक है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्राओं में समाज सेवा, सहयोग व राष्ट्रभक्ति जैसी महान गुणों का विकास होता है। एनएसएस प्रभारी सुमन रानी ने छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए उनके मंगल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता का संदेश देते हुए छात्राओं ने कालेज परिसर की सफाई की। इस मौके पर एसडी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुरेंद्र भी मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।