Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्यभट्ट गणित चुनौती के माध्यम से छात्रों के कौशल और क्षमता की जाएगी पहचान, पंजीकरण प्रक्रिया शुरू

    By Jagran NewsEdited By: Naveen Dalal
    Updated: Wed, 09 Nov 2022 06:13 PM (IST)

    हरियाणा में आर्यभट्ट गणित चुनौती के माध्यम से छात्रों के गणितीय कौशल और क्षमता की पहचान की जाएगी। पंजीकरण के लिए विद्यार्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट सीबीएसई डाट एनआइसी डाट इन और सीबीएसई एकेडमिक डाट एनआइसी डाट इन पर कर सकते हैं।

    Hero Image
    दूसरे स्तर में सीबीएसई कंप्यूटर आधारित परीक्षण मोड में आयोजित की जाएगी।

    जींद, जागरण संवाददाता। आर्यभट्ट गणित चुनौती के माध्यम से छात्रों के गणितीय कौशल और क्षमता की पहचान की जाएगी। सीबीएसई ने आर्यभट्ट गणित चैलेंज प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की है, जिसमें आठवीं से लेकर 10वीं कक्षा तक के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं। सीबीएसई की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य इस बात पर ध्यान केंद्रित करना है कि छात्र किस हद तक सक्षम हैं, ताकि गणित को अपनी दिनचर्या में शामिल कर सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो स्तरों पर किया जाएगा आयोजन

    पंजीकरण के लिए विद्यार्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट सीबीएसई डाट एनआइसी डाट इन और सीबीएसई एकेडमिक डाट एनआइसी डाट इन पर कर सकते हैं। सीबीएसई ने मान्यता प्राप्त स्कूल 15 नवंबर को शाम साढ़े पांच बजे तक आवेदन कर सकते हैं। प्रतियोगिता का आयोजन दो स्तर में किया जाएगा। पहले स्तर पर प्रतियोगिता स्कूल स्तर पर पेन, पेपर मोड में आयोजित की जाएगी, जबकि दूसरे स्तर में सीबीएसई कंप्यूटर आधारित परीक्षण मोड में आयोजित की जाएगी। पहले चरण के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। पहले चरण में पंजीकृत प्रत्येक संबंधित स्कूल से केवल शीर्ष तीन छात्र ही आर्य भट्ट गणित चैलेंज के दूसरे स्तर के लिए भाग ले सकेंगे। सीबीएसई आर्यभट्ट गणित चैलेंज की अवधि दोनों स्तर पर एक घंटे की होगी।

    नहीं होगी निगेटिव मार्किंग

    प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे। कुल वेटेज 40 अंकों का होगा और कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। उत्तर कुंजी के साथ प्रश्न पत्र 16 से 21 नवंबर के बीच पंजीकृत स्कूलों को उपलब्ध करवाया जाएगा। वहीं दूसरे स्तर की परीक्षा 15 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। स्कूल 28 नवंबर से लेकर दस दिसंबर के बीच नौ रुपये आनलाइन भुगतान कर शीर्ष तीन छात्रों के नाम दर्ज करा सकेंगे। दूसरे स्तर के कंप्यूटर परीक्षा के सफल समापन के बाद प्रत्येक सीबीएसई क्षेत्र के शीर्ष 100 छात्रों को एक मेरिट प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

    गणित विषय को रुचिकर बनाना है मुख्य उद्देश्य

    आर्यभट्ट गणित चुनौती का मुख्य उद्देश्य गणित विषय को रुचिकर बनाना है। इससे विद्यार्थियों की गणित विषय के प्रति घबराहट का दूर किया जाएगा। इच्छुक विद्यार्थी 15 नवंबर को शाम साढ़े पांच बजे तक विभाग की साइट पर आवेदन कर सकते हैं। इसमें आठवीं से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।

    --रीटा अरोड़ा, प्राचार्या महाराजा अग्रसेन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल।

    comedy show banner
    comedy show banner