Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    तीन साल से बंद जयराम धर्मार्थ अस्पताल को चलाएगी सिद्धि विनायक समिति: कैलाश सिगला

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 27 Jun 2021 09:29 AM (IST)

    तीन साल से बंद पड़े जयराम धर्मार्थ अस्पताल को जनता के सहयोग से श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति पटरी पर लाएगी।

    Hero Image
    तीन साल से बंद जयराम धर्मार्थ अस्पताल को चलाएगी सिद्धि विनायक समिति: कैलाश सिगला

    संवाद सूत्र, नरवाना : लगभग तीन साल से बंद पड़े जयराम धर्मार्थ अस्पताल को जनता के सहयोग से श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति पटरी पर लाएगी।

    समिति के प्रधान कैलाश सिगला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि अस्पताल संचालक ब्रह्मस्वरूप महाराज की स्वीकृति मिल गई है। जनता की सेवा करने की यह जिम्मेदारी पहले बनी 9 सदस्यीय संचालन कमेटी के सदस्य जियालाल गोयल के अथक प्रयासों से सिद्धि विनायक समिति को मिल पाई है, जिसके लिए वे कमेटी और नरवाना की जनता का आभार प्रकट करते हैं। अस्पताल की इमारत सहित अन्य सुविधाएं यहां हैं, लेकिन अच्छे डाक्टरों का न होना इस अस्पताल के लिए नुकसानदायक रहा। अब गायनी सहित अच्छे एमडी अस्पताल में भर्ती किए जाएंगे और लोगों को बाहर के महंगे अस्पतालों की ओर नहीं भागना पड़ेगा। अस्पताल में डाक्टरों द्वारा कम से कम दरों पर ओपीडी की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर उपप्रधान राकेश शर्मा, सचिव पवन मित्तल, कोषाध्यक्ष सतीश बंसल, महासचिव जयपाल बंसल, देवीराम गर्ग सलाहकार, नरेश जैन, विनोद मंगला, राजीव गर्ग, राजेश व राजकुमार शामिल थे।

    पालवां में रक्तदान शिविर चार को

    उचाना : गांव पालवां के सरकारी स्कूल में चार जुलाई को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। दीनबंधु सर छोटूराम चेरिटेबल ट्रस्ट सचिव मोनू मंगलपुर ने बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। हम अपना रक्तदान दान करके दूसरे की जिदगी बचाने का काम करते है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान दुर्घटना में घायल सहित अन्य बीमारी से ग्रस्त मरीज की जान बचाने में काम आता है। हम सभी को रक्तदान अवश्य करनी चाहिए।