Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शताब्दी एक्सप्रेस बनेगी इंटरसिटी, 19 पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों की समयसारिणी में बदलाव

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 05 Jul 2019 09:40 AM (IST)

    रेलवे ने जींद-सोनीपत रेल लाइन को छोड़कर 19 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों में एक जुलाई से मामूली बदलाव किया है। लेकिन यात्रियों को जींद से दिल्ली सोनीपत और पंजाब की तरफ जाने के लिए कोई भी नई ट्रेन की सौगात नहीं मिल पाई है। समय में जो बदलाव किया गया है उसमें भी कोई ज्यादा अंतर नहीं है।

    शताब्दी एक्सप्रेस बनेगी इंटरसिटी, 19 पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों की समयसारिणी में बदलाव

    जागरण संवाददाता, जींद : रेलवे ने जींद-सोनीपत रेल लाइन को छोड़कर 19 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों में एक जुलाई से मामूली बदलाव किया है। लेकिन यात्रियों को जींद से दिल्ली, सोनीपत और पंजाब की तरफ जाने के लिए कोई भी नई ट्रेन की सौगात नहीं मिल पाई है। समय में जो बदलाव किया गया है, उसमें भी कोई ज्यादा अंतर नहीं है। नई समयसारिणी के अनुसार ट्रेनों में जहां 5 से 10 मिनट की कटौती की गई है तो कुछ ट्रेनों में 5 से 10 मिनट बढ़ाए भी गए हैं। रेलवे ने अहम फैसला लिया है कि शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को अब आने वाले दिनों में इंटरसिटी एक्सप्रेस बनाकर चलाया जाएगा। इस ट्रेन के इंटरसिटी बनने के बाद जींद से लुधियाना और मोगा जाने वाले यात्रियों को काफी फायदा तो होगा ही, उसके साथ ही उनके समय और धन की बचत भी होगी। रेलवे के इस फैसले के अनुसार इंटरसिटी के तौर पर चलाई जाने वाली शताब्दी ट्रेन में नई दिल्ली-लुधियाना शताब्दी 12037-12038 और नई दिल्ली-मोगा शताब्दी 12043-12044 शामिल हैं। वहीं नई समय सारिणी में जींद से सोनीपत जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है। इसमें गाड़ी संख्या 74029 जींद जंक्शन पर 12 बजे पहुंचेगी। उसके बाद गाड़ी संख्या 74039 जो कि पहले 5:20 पर पहुंचती थी, वह अब 8 बजे जींद जंक्शन पर पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -------------------------

    इन ट्रेनों के समय में किया गया है बदलाव

    दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेनों की नई समय सारिणी

    गाड़ी का नाम और संख्या -पुराना समय -नया समय

    उदभान तूफान एक्सप्रैस-13008 -02:47 -02:52

    अवध असम एक्सप्रेस-15910 -04:37 -04:35

    पठानकोट दिल्ली एक्सप्रेस-14036 -07:05 -07:02

    जाखल जींद दिल्ली पैसेंजर-54036 -06:25 -06:15

    छिदवाड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस-14626 -09:10 -09:15

    फिरोजपुर दिल्ली पैसेंजर- 54642 -06:50 -06:45

    कुरुक्षेत्र जींद पैसेंजर- 54041 -09:30 -09:15

    नरवाना जींद पैसेंजर-54010 -11:35 -11:45

    कुरुक्षेत्र जींद पैसेंजर-54047 -0:45 -0:35

    हिसार जींद पैसेंजर-54044 -05:40 -05:45

    जींद रोहतक रेवाड़ी डेमू-74016 -04:15 -04:30

    ----------------------------------------------

    फिरोजपुर-कुरुक्षेत्र की तरफ जाने वाली ट्रेनों की नई समय सारिणी इस प्रकार रहेगी-

    गाड़ी का नाम और संख्या -पुराना समय -नया समय

    अवध असम एक्सप्रेस-15909 -07:15 -07:07

    दिल्ली-कुरुक्षेत्र डेमू पैसेंजर-74013 -08:40 -08:10

    दिल्ली पठानकोट एक्सप्रेस-14035 -0:17 -01:09

    अंडमान एक्सप्रेस-16031 -01:55 -01:43

    नई दिल्ली मोगा शताब्दी एक्सप्रेस-12043 -09:05 -09:08

    छिदवाड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस-14625 -09:21 -08:54

    जनता एक्सप्रैस-19023 -04:18 -04:05

    बाक्स

    समय सारिणी में किया गया बदलाव : प्रेम किशोर

    रेलवे ने समय सारिणी में बदलाव किया है। नई समय सारिणी लागू हो चुकी है। जींद-सोनीपत के ट्रेन टाइम को छोड़ बाकी सभी ट्रेनों में 5 या 10 मिनट का ही फर्क आया है।

    प्रेम किशोर, स्टेशन अधीक्षक, जींद