सेवा भारती लोगों को स्वावलंबी बनाकर जोड़ रही मुख्यधारा से : सुधीर
जींद के पटियाला चौक स्थित रामबीर कालोनी में संतोष पवन बंसल सेवा सदन संचालित सेवा भारती का लोकापर्ण हुआ।
जागरण संवाददाता, जींद : पटियाला चौक स्थित रामबीर कालोनी में संतोष पवन बंसल सेवा सदन संचालित सेवा भारती का लोकापर्ण हुआ। यह दो मंजिला भवन दिल्ली के व्यवसायी हर्ष बंसल ने अपनी माता-पिता की याद में बनवा कर सेवा भारती जींद इकाई को समर्पित किया। हवन यज्ञ के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई जिसमें संत सानिध्य डा. विक्रम गिरी महाराज का रहा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर सेवा भारती क राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुधीर कुमार रहे जबकि उत्तर क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रेम गोयल, प्रांत संघ चालक पवन जिदल, विशिष्ट अतिथि विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा, नरेंद्र गुप्ता, संदीप लोहान रहे। मुख्य वक्ता सुधीर कुमार ने कहा कि सेवा भारती पूरे देश में अनेक सेवा कार्य चला रही है जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वाबलंबन सामाजिक समरसता के साथ-साथ समाज के उन वंचित बंधुओं को स्वावलंबी बना कर समाज की मुख्यधारा से जोडऩे का कार्य सेवा भारती करती है। संतोष पवन बंसल सेवा सदन में जिस तरह के प्रकल्प सेवा भारती जींद ईकाई चलाने जा रही है निश्चित रूप से जींद वासियों को स्वास्थ्य व शिक्षा के लिए मददगार साबित होगी। प्रांत संघचालक पवन जिदल ने बताया कि सेवा भारती का उद्देश्य नर सेवा, नारायण सेवा है। इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री सेवा भारती जितेंद्र कुमार, रोशन लाल अग्रवाल, सेवा भारती कैथल के संरक्षक वेद प्रकाश, कृष्ण जिदल, सतीश गर्ग, प्रदीप बंसल सहित अनेक गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।
सर्जरी एवं गुर्दा रोग जांच शिविर 13 को
नरवाना : आधार अस्पताल, हिसार द्वारा हनुमान नगर स्थित शांति अस्पताल में 13 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक निश्शुल्क सर्जरी एवं गुर्दा जांच कैंप लगाया जाएगा। इस कैंप में विशेषज्ञ डा. हरीश शर्मा व दीपक मित्तल पीते एवं गुर्दे की पथरी, गदूद आपरेशन, अपेंडिक्स ऑपरेशन, हर्निया सर्जरी आदि रोगों से ग्रसित मरीजों की निशुल्क जांच करेंगे। अस्पताल के संचालक डा. अश्वनी शर्मा ने बताया कि जरूरतमंद मरीज इस कैंप में निर्धारित समय पर आकर लाभ उठा सकते हैं, जिससे उन्हें बाहर के अस्पतालों में ना जाना पड़े।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।