Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे अंडरपास निर्माण रोकने के लिए सरपंचों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 15 Sep 2018 11:16 PM (IST)

    संवाद सूत्र, सफीदों : मलार, होशियारपुरा, बिटानी, खरकगागर, कलावती व हाडवा गांव की पंचाय

    रेलवे अंडरपास निर्माण रोकने के लिए सरपंचों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

    संवाद सूत्र, सफीदों : मलार, होशियारपुरा, बिटानी, खरकगागर, कलावती व हाडवा गांव की पंचायतों ने विधायक जसबीर देशवाल से मलार गांव में रेलवे अंडरपास के निर्माण को रोकने की मांगा को लेकर ज्ञापन सौंपा। सरपंच प्रतिनिधी जगदीश ने बताया कि जयपुर रोड स्थित रेलवे लाइन पर अंडरपास का निर्माण होना है। इस लाइन के दोनों ओर मलार गांव के खेत है। अंडरपास निर्माण से होशियारपुरा, बिटानी, कलावती और खरकगागर के किसान अपनी फसल की ट्राली इस सड़क से नहीं ले जा सकेंगे। बारिश के दिनों में अंडरपास में कमर तक जलभराव के कारण राहगीर व दुपहिया वाहन भी नहीं निकल सकेंगे। पंचायतों ने कहा कि अंडरपास के कारण चोरी की वारदात बढ़ गई है और स्कूल, कालेज जाने वाली लड़कियों के साथ छेड़छाड़ होती है। देशवाल ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा और सहूलियत सर्वोपरि है। अंडरपास निर्माण को रोकने के लिए संबंधित विभाग व डीसी से बात करने का भरोसा दिया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन रणबीर देशवाल, होशियारपुरा सरपंच सुभाष कुंडू, कलावती सरपंच तेजबीर, पूर्व सरपंच कुलदीप शर्मा, चैधरी धर्म¨सह, सतपाल शर्मा, महावीर पंच मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें