Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगी इलेक्ट्रिक किलोमीटर स्कीम बसों का रोडवेज कर्मी काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2022 12:03 AM (IST)

    संवाद सूत्र नरवाना निजीकरण के खिलाफ हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान

    Hero Image
    महंगी इलेक्ट्रिक किलोमीटर स्कीम बसों का रोडवेज कर्मी काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध

    संवाद सूत्र, नरवाना : निजीकरण के खिलाफ हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर रोडवेज कर्मी 23 अगस्त को राज्यव्यापी दो घंटे का प्रदर्शन कर पूरे दिन काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। परिवहन मंत्री के 550 इलेक्ट्रिक बसों के टेंडर किलोमीटर स्कीम के तहत जल्द जारी करने के बयान पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा जब प्रदेश में साधारण सरकारी बसों की भारी कमी है और 1.25 करोड़ रुपये की महंगी इलेक्ट्रिक बसें किलोमीटर स्कीम के तहत क्यों ली जा रही हैं। उप केंद्र नरवाना सांझा मोर्चा के नेता सतबीर धरोदी, सुरेंद्र पालवां, रामकेश की अध्यक्षता में रोडवेज कर्मसाला प्रांगण में बैठक हुई। सांझा मोर्चा के वरिष्ठ नेता रामनिवास खरक भूरा, प्रदीप शर्मा ने बताया कि विभाग में पिछले 8 वर्ष में 4260 बसों से घटकर लगभग 2150 बसें ही रह गई हैं । जबकि प्रदेश में बढ़ती आबादी अनुसार ग्रामीण जनता व छात्र-छात्राओं को 10 हजार साधारण सरकारी बसों की जरूरत है। इस मौके पर शमशेर, विक्रम, राजेश, रोहित मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में छात्र की हत्या के विरोध में भीम सेना ने किया प्रदर्शन

    जागरण संवाददाता, जींद : राजस्थान के जालोर जिले के गांव सुराणा में नौ वर्षीय इंद्र कुमार मेघवाल की शिक्षक द्वारा पिटाई करने से हुई मौत के मामले में भीम सेना ने जुलाना में कैंडल मार्च निकालते हुए प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष रविद्र संभरवाल ने बताया कि गांव सुराणा के एक निजी स्कूल में मटकी से पानी पीने पर नौ वर्षीय छात्र इंद्र को शिक्षक ने बेरहमी से पीटा, जिससे बच्चे की आंख फूट गई, कान का पर्दा फट गया और सिर व अन्य जगह गंभीर चोटें आई। जिससे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस निर्मम हत्या के विरोध में भीम सेना ने जुलाना के अंदर इंद्र मेघवाल के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकालते हुए सआइ अनिल कुमार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। जिसमें आरोपित शिक्षक को फांसी की सजा देने, पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई।

    comedy show banner
    comedy show banner