Jind News: नगर पालिका के चेयरमैन के कहने पर रिसेप्शनिस्ट ने ली थी रिश्वत, दोनों को भेजा जेल
जींद में एंटी करप्शन ब्यूरो ने जुलाना नगर पालिका के चेयरमैन संजय जांगड़ा और उनके रिसेप्शनिस्ट सतबीर को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। ठेकेदार मनोज ने शिकायत की थी कि चेयरमैन ने अमृत सरोवर योजना के बकाया बिलों के भुगतान के लिए रिश्वत मांगी थी। अदालत ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, जींद। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) द्वारा पकड़े गए जुलाना नगर पालिका के चेयरमैन डा. संजय जांगड़ा व उनके निजी अस्पताल के रिसेप्शनिस्ट सतबीर को अदालत ने रविवार को जेल भेज दिया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसीबी की टीम ने शनिवार को चेयरमैन डा. संजय जांगड़ा के हांसी रोड स्थित अस्पताल पर छापा मारा था। इस दौरान अस्पताल के रिसेप्शनिस्ट सतबीर के पास से दो लाख 27 हजार रुपये बरामद किए गए। एसीबी सूत्रों के अनुसार, सतबीर ने पूछताछ में बताया कि यह राशि उन्होंने चेयरमैन डा. संजय जांगड़ा के कहने पर ली है।
जुलाना में अमृत सरोवर योजना के तहत चल रहे तालाब के सुंदरीकरण का काम भिवानी निवासी ठेकेदार मनोज कर रहा है। यह मामला अदालत में जाने के कारण काम बंद है। तालाब का करीब 50 प्रतिशत काम हो चुका है।
ठेकेदार मनोज ने अपनी शिकायत में कहा कि चेयरमैन ने बकाया बिलों का भुगतान करने के बदले ढाई प्रतिशत रिश्वत मांगी। इस पर उन्होंने दो लाख 27 हजार रुपये जैसे ही अस्पताल में दिए, एसीबी की टीम ने छापा मारकर राशि बरामद कर ली। एसीबी अधिकारियों ने बताया कि अदालत ने दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।