पढि़ए जींद जिले में समाज से जुड़ी दो खबरें
मनुष्य ने प्रकृति से छेड़छाड़ तथा विज्ञान का दुरुपयोग करके प्रकृति में असंतुलन पैदा कर दिया है। इस कारण वायुमंडल में विषैली गैसों व रोगाणुओं की बहुतायत हो गई है।

गांधी नगर में पर्यावरण शुद्धि के लिए किया हवन
संवाद सूत्र, नरवाना : आर्य समाज द्वारा पर्यावरण की शुद्धि के लिए हवन अभियान में वीरवार को गांधी नगर ढाणी में हवन किया। पुरोहित मिथिलेश शास्त्री ने वैदिक मंत्रों से हवन में आहुतियां डलवाई।
उन्होंने कहा कि मनुष्य ने प्रकृति से छेड़छाड़ तथा विज्ञान का दुरुपयोग करके प्रकृति में असंतुलन पैदा कर दिया है। इस कारण वायुमंडल में विषैली गैसों व रोगाणुओं की बहुतायत हो गई है।
आर्य समाज के संयोजक जोगीराम आर्य ने कहा कि भारतीय वैदिक परंपराओं में घी, शक्कर, आयुर्वेदिक औषधियों और जड़ी बूटियों के मिश्रण से बनी सामग्री को आम, पीपल, बरगद व नीम की समिधाओं के साथ दहन करके हवन करने से निकलने वाला धुआं वायुमंडल को शुद्ध करता है। इस अवसर पर प्रो. जयपाल आर्य, धर्मपाल, मियां सिंह, भारत भूषण, मोहन लाल, संजीव कुमार, यशपाल, सत्यनारायण मौजूद रहे।
सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंदों की करें मदद : डीएसपी धर्मबीर
जागरण संवाददाता, जींद : भारत विकास परिषद वीर शाखा द्वारा संचालित रसोई से वीरवार को 162 टिफिन भोजन नागरिक अस्पताल के वार्डो में कोरोना संक्रमितों, उनके सहायकों और स्टाफ के लिए निश्शुल्क वितरित किया गया। टिफिन वितरित करने के लिए डीएसपी धर्मबीर भारत विकास परिषद वीर शाखा द्वारा संचालित परिषद की रसोई में पहुंचे। उनके साथ परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसबीर सैनी, केशव तिवारी, ईश्वर सांगवान, देवेंद्र बत्रा के साथ वीर शाखा की अध्यक्षता रेनू भी मौजूद रही।
डीएसपी धर्मबीर ने कहा कि कोरोना महामारी में सभी को अपने सामर्थ्य अनुसार जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। इस आपदा पर हम एकजुट होकर ही जीत पा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।