एडीआरएम के निर्देश पर अंडरपास का नक्शा बनाने पहुंचे रेलवे अधिकारी

लितानी रोड फाटक नंबर 126-सी पर रेलवे द्वारा बनाए जाने वाले अंडर पास को स्थानांतरण करने की मांग कर रहे दुकानदारों की मांग पर एडीआरएम राजीव धनखड़ के निर्देश पर रेलवे अधिकारी एसके गोयल पहुंचे। फाटक से जींद की तरफ रेलवे की जमीन में अंडर पास निर्माण को लेकर रेलवे अधिकारी नक्शा बना कर लेकर गए। यह नक्शा एडीआरएम को भेजा जाएगा। दुकानदार विक्रम चहल अनूप कापड़ो नवीन गुप्ता अनिल जैन ने कहा कि लितानी रोड पर अंडरपास निर्माण का जो पुराना नक्शा रेलवे का है उससे शहर का प्रमुख बाजार में दुकानें प्रभावित हो रही हैं।