Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल टावरों से निकलने वाला रेडिएशन होता हानि रहित

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 10 Feb 2022 10:21 PM (IST)

    जाइट ग्रुफ आफ इंस्टीट्यूट में दूरसंचार विभाग की ओर से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कालेज के विद्यार्थियों के साथ-साथ स्टाफ सदस्यों ने भी भाग लिया।

    Hero Image
    मोबाइल टावरों से निकलने वाला रेडिएशन होता हानि रहित

    जागरण संवाददाता, जींद : जाइट ग्रुफ आफ इंस्टीट्यूट में दूरसंचार विभाग की ओर से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कालेज के विद्यार्थियों के साथ-साथ स्टाफ सदस्यों ने भी भाग लिया।

    दूरसंचार विभाग के सहायक निदेशक विशाल खोले ने बताया कि देशभर में मोबाइल टावरों के प्रसार और 4जी और 5जी विकिरण के कारण मृत्यु होने की अफवाहों को रोकने के लिए जागरूकता शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि मुख्य रूप से एक्स रेंज और गामा किरणें ही जानलेवा होती हैं, लेकिन मोबाइल टावरों से निकलने वाला रेडिएशन हानि रहित होता है। मोबाइल रेडिएशन इस तरह से परिसीमा तक सेट किए जाते हैं कि ये किसी भी तरह से हानिकारक नहीं होते हैं। टावर रेडिएशन से होने वाली बीमारियों की संभावना केवल एक भ्रम है। हम जब किसी तकनीक को सही तरह से नहीं समझते, तो हम उससे डरने लगते हैं तथा तरह-तरह की अफवाहों पर विश्वास कर लेते हैं। इस मौके पर उनके साथ अमित आत्रेय, अनिल बंसल, डायरेक्टर अभिषेक बंसल भी मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें