मोबाइल टावरों से निकलने वाला रेडिएशन होता हानि रहित
जाइट ग्रुफ आफ इंस्टीट्यूट में दूरसंचार विभाग की ओर से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कालेज के विद्यार्थियों के साथ-साथ स्टाफ सदस्यों ने भी भाग लिया।

जागरण संवाददाता, जींद : जाइट ग्रुफ आफ इंस्टीट्यूट में दूरसंचार विभाग की ओर से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कालेज के विद्यार्थियों के साथ-साथ स्टाफ सदस्यों ने भी भाग लिया।
दूरसंचार विभाग के सहायक निदेशक विशाल खोले ने बताया कि देशभर में मोबाइल टावरों के प्रसार और 4जी और 5जी विकिरण के कारण मृत्यु होने की अफवाहों को रोकने के लिए जागरूकता शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि मुख्य रूप से एक्स रेंज और गामा किरणें ही जानलेवा होती हैं, लेकिन मोबाइल टावरों से निकलने वाला रेडिएशन हानि रहित होता है। मोबाइल रेडिएशन इस तरह से परिसीमा तक सेट किए जाते हैं कि ये किसी भी तरह से हानिकारक नहीं होते हैं। टावर रेडिएशन से होने वाली बीमारियों की संभावना केवल एक भ्रम है। हम जब किसी तकनीक को सही तरह से नहीं समझते, तो हम उससे डरने लगते हैं तथा तरह-तरह की अफवाहों पर विश्वास कर लेते हैं। इस मौके पर उनके साथ अमित आत्रेय, अनिल बंसल, डायरेक्टर अभिषेक बंसल भी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।