नव प्रगति स्कूल डाहौला की प्राचार्या लाजवंती ढिल्लों सम्मानित
नव प्रगति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डाहौला की प्राचार्या लाजवंती ढिल्लों को शिक्षा के क्षेत्र में शानदार उपलब्धियों पर विधायक कृष्ण मिढ़ा व डीसी डॉ. आदित्य ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
जागरण संवाददाता, जींद: नव प्रगति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डाहौला की प्राचार्या लाजवंती ढिल्लों को शिक्षा के क्षेत्र में शानदार उपलब्धियों पर विधायक कृष्ण मिढ़ा व डीसी डॉ. आदित्य ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में मार्च 2019 में विद्यालय की छात्रा रीतू ने मेडिकल संकाय में 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। रंगोली, पेंटिग, थाली सजाओ, क्ले मॉडलिग आदि प्रतियोगिताओं में स्कूल के विद्यार्थी जिले स्तर से लेकर राज्य स्तर तक भाग ले चुके हैं। राष्ट्रीय समूह गान, एकल गायन व सोलो डांस में बच्चे राज्य स्तर पर विशेष स्थान प्राप्त करके अपने जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। विद्यालय के एनसीसी, स्काउट के बच्चे राज्यपाल द्वारा सम्मानित हो चुके है। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक वीरेन्द्र ढिल्लों ने भी प्राचार्या को बधाई दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।