Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना लागू, अब तक 6400 पात्रों ने कराया पंजीकरण

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 03 Mar 2019 12:59 AM (IST)

    जिले में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना शुरू हो गई है। अब तक 6400 पात्र लोगों ने योजना के तहत पंजीकरण करवा लिया है। योजना में अब कुछ बदलाव किया गया है अब पात्रों को पंजीकरण के व्यक्त ही पंजीकरण फीस देनी होगी। बाकी का प्रीमियम सरकार की तरफ से भरा जाएगा।

    प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना लागू, अब तक 6400 पात्रों ने कराया पंजीकरण

    जागरण संवाददाता, जींद : जिले में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना शुरू हो गई है। अब तक 6400 पात्र लोगों ने योजना के तहत पंजीकरण करवा लिया है। योजना में अब कुछ बदलाव किया गया है, अब पात्रों को पंजीकरण के व्यक्त ही पंजीकरण फीस देनी होगी। बाकी का प्रीमियम सरकार की तरफ से भरा जाएगा। जिले के किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर में पंजीकरण कराया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस योजना का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के लोगों को 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन देना है। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है। उसके परिवार की मासिक आय 15 हजार रुपए से कम होनी चाहिए। आवेदक को 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर तीन हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी। 60 वर्ष की उम्र के बाद प्रार्थी की मृत्यु हो जाती है, तो उसकी पत्नी को 50 प्रतिशत पेंशन मिलेगी। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार इस पेंशन के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य कॉमन सर्विस सेंटरों को दिया गया है। कोई भी व्यक्ति कॉमन सर्विस सेंटर में पहुंच कर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। योजना के तहत लाभ लेने वाले इच्छुक व्यक्ति का राष्ट्रीय पेंशन स्कीम, इंप्लाई प्रोविडेंट फंड या इंप्लाई स्टेट कारपोरेशन में खाता नहीं होना चाहिए। आवेदक इस पेंशन के साथ ही बुढ़ापा पेंशन भी ले सकता है। आवेदक को पंजीकरण के व्यक्त ही पंजीकरण फीस देनी होगी। आवेदक को रजिस्ट्रेशन कराते समय आधार कार्ड, बैंक खाता कॉपी तथा अपना मोबाइल नंबर देना होगा। जिले में 5 मार्च को विधिवत रूप से इस योजना को लागू करने के लिए जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उसमें सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक, जींद के विधायक डॉ. कृष्ण लाल मिढ़ा व अन्य जन प्रतिनिधि को आमंत्रित किया गया है। इस योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक कुलदीप सिंह व विवेक कौशिक से 8222822707 तथा 9068262624 पर संपर्क किया जा सकता है।

    प्रदेश में दूसरे नंबर पर जींद

    योजना के तहत पंजीकरण कराने के मामले में जींद जिला दूसरे स्थान पर है। संगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सुझाव है कि वे किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर या अटल सेवा केंद्र में जाकर पंजीकरण करा लें। पंजीकरण के लिए फीस निर्धारित है।

    डॉ. आदित्य दहिया, डीसी, जींद।

    comedy show banner
    comedy show banner