ओएलएक्स पर डाली थी गाड़ी बेचने की पोस्ट, इस तरह हो गई 2.78 लाख की धोखाधड़ी, FIR दर्ज
जींद में एक शख्स के साथ ओएलएक्स पर गाड़ी बेचने के नाम पर 2.78 लाख की धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपितों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जींद, जागरण संवाददाता। ओएलएक्स पर गाड़ी बेचना युवक को महंगा पड़ गया और 2.78 लाख रुपये की चपत लग गई। गाड़ी खरीदने वाले ने न तो पैसे दिए बल्कि गाड़ी वापस मांगने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी तक दी। शहर थाना पुलिस ने इस मामले में एक युवक और उसकी मां के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव जुलानी निवासी संदीप ने बताया कि उसने अपनी कार बेचने के लिए उसके फोटो ओएलएक्स पर डाले थे। जो झज्जर जिले के गांव गोच्छी निवासी योगेश पुत्र अजीत के नाम पर है। गांव डोहाना खेड़ा निवासी विक्की का उसके पास फोन आया। विक्की ने कहा कि वह ये गाड़ी लेना चाहता है। 2.78 लाख रुपये में गाड़ी का सौदा तय हो गया।
दोनों ने खरीद-फरोख्त को लेकर दस्तावेज भी तैयार करवा लिए, लेकिन विक्की ने कहा कि उसके पास फिलहाल ज्यादा कैश नहीं है। इसलिए वह चेक देगा। उसने चेक लेने से मना कर दिया, तो विक्की ने एक महिला से फोन पर बात करवाई। महिला ने उसे बताया कि उसका नाम निर्मला है और वह विक्की की मां है। वह गांव की पूर्व सरपंच है। अगर विक्की पैसे देने से मना कर देता है, तो वह पैसे देगी।
विक्की की बातों में आ गया संदीप
विक्की ने कहा कि गाड़ी का लोन योगेश के नाम है। इसलिए जब तक पूरा लोन के बाद एनओसी नहीं मिलती। तब तक गाड़ी किसी दूसरे व्यक्ति के नाम नहीं करवा सकते। वह विक्की की बातों में आ गया और गाड़ी उसे दे दी। विक्की गाड़ी लेकर योगेश (संदीप ने ये जिससे गाड़ी खरीदी थी) के पास गया और उसे फर्जी रसीद दिखाते हुए कहा कि उसने संदीप को गाड़ी पूरी पेमेंट देकर खरीद ली है।
ये कहकर योगेश से गाड़ी अपने नाम करवाने के लिए दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवा लिए। अगले दिन विक्की ने पैसे नहीं दिए, तो उसने विक्की द्वारा दिए गए चेक को बैंक में लगाया। लेकिन खाते में पैसे नहीं होने के कारण चेक बाउंस हो गया। विक्की बैंक से उसके फर्जी हस्ताक्षर करके चेक उठाकर ले गया।
झूठे केस में फंसाने की दी धमकी
संदीप ने बताया कि चेक बाउंस होने और पैसे का भुगतान नहीं करने पर विक्की से गाड़ी वापस देने के लिए कहा। विक्की ये कह कर उसे गुमराह करता रहा कि गाड़ी पर उसका फास्टैग लगा हुआ है, जिसमें राशि भी कट रही है। उसके बाद झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।
संदीप ने आरोप लगाया कि आरोपितों ने धोखे से उससे गाड़ी लेकर 2.78 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। शहर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर विक्की और उसकी मां निर्मला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।