जींद में ITI अध्यापक हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार
जींद के खरकभूरा गांव में आईटीआई अध्यापक ओमप्रकाश की हत्या के मामले में पुलिस ने अजय और सुनील नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुरानी रंजिश के चलते हत्या को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
-1762770003940.webp)
आईटीआई अध्यापक की हत्या के दो आरोपित गिरफ्तार।
जागरण संवाददाता, जींद। गांव खरकभूरा में छह नवंबर को आईटीआई अध्यापक की पुरानी रंजिश के चलते पीटकर हत्या करने के दो आरोपितों को सीआइए स्टाफ नरवाना व थाना उचाना की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपितों की पहचान गांव खरकभूरा निवासी अजय उर्फ रूसी व सुनील के रूप में हुई है। दोनों ने कहा कि पुरानी रंजिश के चलते ओमप्रकाश की हत्या की है। पुलिस ने दोनों को सोमवार को अदालत में पेश किया है। अदालत ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर दोनों को पुलिस को सौंप दिया।
उचाना थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि छह नवंबर को खरकभूरा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर ओमप्रकाश की हत्या कर दी गई है। मृतक के लड़के अभिषेक के बयान पर आरोपितों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।
वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए थे। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए थाना उचाना व सीआइए स्टाफ नरवाना की संयुक्त टीमों ने सर्च अभियान चलाया था। पुलिस टीमों ने घटनास्थल का मुआयना कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और लोगों से पूछताछ की।
संयुक्त टीम को सूचना मिली थी कि हत्या में शामिल आरोपित अजय व सुनील गांव में बने तालाब के पास छिपे हैं। इसपर टीम ने छापेमारी कर दोनों आरोपितों को मौका पर ही काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने जमीनी रंजिश में हत्या करने की बात स्वीकार की है। दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।