दिग्विजय सिंह चौटाला के जन्मदिन पर डाला चारा और पौधे लगाए
इनसो नेता संदीप नैन धमतान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जेजेपी प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला का जन्मदिन गोशाला में गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया।

नरवाना : इनसो नेता संदीप नैन धमतान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जेजेपी प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला का जन्मदिन गोशाला में गायों को हरा चारा व गुड़ खिला और पौधारोपण करके मनाया। संदीप नैन ने बताया कि दिग्विजय चौटाला राजनीतिक व्यक्ति ही नहीं, बल्कि सामाजिक व्यक्ति भी हैं। इसलिए इनसो हर वर्ष उनका जन्मदिन सामाजिक कार्य करके मनाती हैं। नैन ने बताया कि दिग्विजय चौटाला को जब भी समय मिलता हैं वे खुद अपने निवास पर गायों की सेवा करते हैं। उनका गायों के प्रति यह प्यार व लगाव ताऊ देवीलाल के समय से है। बाद में कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी एसडी कालेज में पहुंचकर पौधारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि पेड़ों की निरंतर घटती संख्या चिताजनक बनी हुई है। इसलिए हमें जन्मदिवस इत्यादि अवसरों पर पौधारोपण जरूर करना चाहिए। इस दौरान किसान सैल के जिलाध्यक्ष जोरा डूमरखां, प्रदीप, आशीष चौपड़ा, कृष्ण कुमार, संजू नांदल, रितु, अंजू, आदि मौजूद रहे। संसू
आर्य समाज ने वैदिक ज्ञान-विज्ञान प्रचार कार्यक्रम के तहत लोगों को किया जागरूक
संवाद सूत्र, नरवाना : आर्य समाज नरवाना के तत्वाधान में समाज में जागृति लाने के लिए वैदिक ज्ञान-विज्ञान प्रचार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत गांव सच्चाखेड़ा गांव व फरैण कला में यज्ञ हवन आयोजन कर पर्यावरण शुद्धि का संदेश दिया गया है।
धर्मपाल आर्य एवं सतनारायण आर्य ने गीतों के माध्यम से समाज में फैले पाखंड, अविद्या, अज्ञान एवं अंधविश्वास आदि के उन्मूलन एवं वैदिक धर्म के अनुपालन में प्रति महर्षि दयानंद के योगदान के बारे में बताया। प्रो. जयपाल सिंह ने यज्ञ-हवन से प्राकृतिक चिकित्सा, आरोग्यता, पर्यावरण शुद्धिकरण, जहर मुक्त प्राकृतिक खेती, स्वरोजगार, जलवायु, जंगल, जमीन के संरक्षण, चरित्र निर्माण आधारित शिक्षा, नशा मुक्ति, संक्रामक एवं असंक्रामक बीमारियां की जानकारी दी। मिथिलेश शास्त्री ने आर्य समाज की संस्थाओं द्वारा समाज हित में विद्यार्थियों को चरित्र निर्माण एवं ज्ञानवर्धक शिक्षा एवं अन्य प्रकल्पों में सेवा कार्यों में योगदान संबंधित जानकारियों से अवगत कराया है।
इस अवसर पर डा. प्रताप सिंह आर्य, सुखबीर शास्त्री, चंद्रकांत शर्मा, समीर, दीपक आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।