पटेल नगर में सीवरेज व्यवस्था बदहाल होने पर लोगों ने की नारेबाजी
संवाद सूत्र नरवाना शहर के पटेल नगर में सीवरेज व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। इसके
संवाद सूत्र, नरवाना : शहर के पटेल नगर में सीवरेज व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। इसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीवरेज व्यवस्था ठीक करवाने के लिए लोग कई बार जनस्वास्थ्य विभाग में शिकायत भी दे चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। इसके चलते गली के लोगों ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर अपना रोष प्रकट किया। पटेल नगर की गली नंबर आठ, नौ व दस के निवासी कृष्णा, गुड्डी, रेनू, संदीप चौपड़ा, नीता, पार्वती, सुमन, रामपाल ने कहा कि उनकी तीन गलियों की खराब सीवरेज व्यवस्था पिछले दो महीनों से खराब पड़ी हुई है। सीवरेज से गंदा पानी निकलता रहता है और वह गली में फैलता रहता है। जिससे लोगों को पैदल निकलने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि रात के समय गली में अंधेरा होने के चलते यहां से निकलना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि गली में खड़े सीवरेज के गंदे पानी के कारण वे घरों में कैद होकर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि जब जनस्वास्थ्य विभाग में शिकायत दी जाती है, कर्मचारी आते तो जरूर हैं, लेकिन औपचारिकता पूरी कर वापस चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि सीवरेज के गंदे पानी से बीमारी भी फैलने का खतरा बना रहता है। पटेल नगर, बीरबल नगर, चमेला कालोनी में ज्यादा है समस्या
शहरवासियों ने कहा कि नरवाना के पटेल नगर, बीरबल नगर व चमेला कालोनी में लोगों द्वारा पशुपालन किया जाता है। जिस कारण वहां सीवरेज की ज्यादा खराब व्यवस्था देखने को मिलती है। इसका मुख्य कारण यह भी है कि पशुपालक गोबर व अपशिष्ट पदार्थों को पानी के साथ सीवरेज में बहा देते हैं। जिससे सीवरेज में यह गोबर गाद के रूप में जम जाती है। सीवरेज का पानी न तो आगे जाता है और न पीछे जाता है। जोकि सीवरेज के ढक्कन से बाहर निकलना शुरू कर देता है। लोग जनस्वास्थ्य विभाग को दोषी ठहराते हैं, लेकिन अधिकारी व कर्मचारी पशुपालकों की कमी बताते हैं। अधिकारियों का कहना है कि शहर के अन्य इलाकों में सीवरेज की ज्यादा समस्या नहीं हैं। पटेल नगर की गली नंबर दस में बंद पड़े सीवरेज का मामला संज्ञान में नहीं हैं। अगर ऐसा मामला है तो मशीन गाड़ी भेजकर सीवरेज को सुचारू रूप से चलाया जाएगा। विभाग द्वारा शिकायत मिलने पर तुरंत समाधान करने का प्रयास किया जाता है।
प्रदीप कुमार, एसडीओ जनस्वास्थ्य विभाग, नरवाना।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।