भाग मिल्खा भाग का लोको पायलट सेवानिवृत्त
भाग मिलखा भाग फिल्म में लोको पायलट का रोल अदा करने वाले चांद कुमार 40 साल रेलवे की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए। वे जींद के रहने वाले हैं और फिलहाल रेलवे क्वार्टर में रहते हैं।
जागरण संवाददाता, जींद : भाग मिलखा भाग फिल्म में लोको पायलट का रोल अदा करने वाले चांद कुमार 40 साल रेलवे की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए। वे जींद के रहने वाले हैं और फिलहाल रेलवे क्वार्टर में रहते हैं। अपनी लंबी मूछों के कारण मशहूर चांद कुमार ने शुरुआत जींद में स्टीम लोको शेड में क्लीनर के पद से की थी। विभिन्न पदों पर कार्य करने व रेलवे में मूंछों वाले पायलट की पहचान लिए लोको पायलट के पद से सेवानिवृत्त हुए। उनकी चार फुट लंबी मूछें हमेशा चर्चा का विषय रही। जब भी ट्रेन का इंजन किसी स्टेशन पर रुकता, तो सबसे पहले प्लेटफार्म पर खड़ी सवारियां लंबी मूछों वाले चांद कुमार ड्राइवर को ही देखते।
चांद कुमार को रेलवे ने देश की फेयरी क्वीन जैसी पर्यटक गाड़ी में स्टीम से चलने वाले इंजन के लिए स्पेशल पायलट रखा। इस प्रकार की विशेष गाड़ियों में विदेश से आने वाले पर्यटक राजस्थान, मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों को देखते हैं। चांद कुमार ने बताया कि स्टीम इंजन अब केवल विशेष पर्यटक गाड़ी या फिल्मों में शूटिग के समय ही चलाये जाते हैं। भाग मिलखा भाग में लोको पायलट का रोल अदा करने पर उन्होंने किसी प्रकार का कोई पारिश्रमिक नहीं लिया था। क्योंकि यह फिल्म आम भारतीय को राष्ट्रीयता का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की राष्ट्रीयता से प्रेरित कोई फिल्म में लोको पायलट के लिये कार्य आया तो वह जरूर करेंगे। चेन्नई एक्सप्रेस गाड़ी लेकर जींद पहुंचने पर चांद कुमार का विधायक डॉ. कृष्ण मिढ़ा ने स्वागत किया। इस अवसर पर दलबीर सिंह, शिवपाल, कुलदीप मलहोत्रा, अमरनाथ, भंवर सिंह, शिशुपाल, सुनील पासवान, धर्मेंद्र मीणा, राजेश, हेमंत सिंह आदि उपस्थित रहा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।