Parliament Security Breach: नीलम से मिलने के लिए अब भाई गया अदालत, याचिका पर 18 दिसंबर को होगी सुनवाई
Parliament Security Breach Update संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में गिरफ्तार नीलम से मिलने के लिए भाई रामनिवास ने अब अदालत की शरण ली है। उसने बहन से मिलने के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर की है। इस पर 18 दिसंबर को सुनवाई होगी। नीलम के भाई ने बताया कि वह शुक्रवार को दिल्ली में बहन से मिलने गया था लेकिन उसे मिलने नहीं दिया गया।

जागरण संवाददाता, जींद। Parliament Security Breach संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में गिरफ्तार घसो खुर्द गांव की नीलम से मिलने के लिए भाई रामनिवास ने अदालत की शरण ली है। नीलम से मुलाकात करने और एफआईआर की कापी लेने के लिए पटियाला हाउस अदालत में याचिका दायर की है।
इस पर 18 दिसंबर को सुनवाई होगी। नीलम के भाई रामनिवास ने बताया कि वह शुक्रवार को दिल्ली में बहन से मिलने गया था, लेकिन पुलिस ने उसे मिलने नहीं दिया। ऐसे में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में शनिवार को याचिका लगाई गई है।
शनिवार को पुलिस की टीम नहीं पहुंची नीलम के घर
दूसरी तरफ दिन भर नीलम को साथ लेकर दिल्ली पुलिस उसके घर आ सकती है। इसको लेकर लोग भी दिन भर उत्सुक रहे। गांव व आसपास के लोग कई बार नीलम के घर आए, लेकिन शनिवार को टीम उसके घर नहीं पहुंची।
यह भी पढ़ें: Haryana Crime: होटल में ले जाकर किया युवती से दुष्कर्म, कैमरे में कैद कर ली गंदी फोटो; इंस्टाग्राम पर किया वायरल
जुड़ रहे हैं अन्य नाम
स्थानीय पुलिस का कहना है कि मामले की जांच दिल्ली पुलिस ही कर रही है, लेकिन नीलम से अब तक की पूछताछ के दौरान यहां के भी कुछ अन्य लोगों के भी नाम आए हैं। अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि यह लोग नीलम के संपर्क में थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।