Parliament Security Breach: नीलम के समर्थन में लामबंद होने लगे किसान संगठन, इस दिन बुलाई बड़ी बैठक
Parliament Security Breach संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में पकड़ी गई नीलम के समर्थन में किसान संगठन लामबंद होने लगे हैं। अब दिल्ली में होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में भी इसकी चर्चा होगी। अब जींद के किसान संगठन इसी बैठक के फैसले पर नजर लगाए हुए हैं। नीलम बहुत पढ़ी लिखी है। उसके मुताबिक नौकरी को लेकर कदम उठाया। ऐसे में यूएपीए लगाना ठीक नहीं।

जागरण संवाददाता, जींद। संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में पकड़ी गई नीलम के समर्थन में किसान संगठन लामबंद होने लगे हैं। 22 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में भी इसकी चर्चा होगी।
अब जींद के किसान संगठन इसी बैठक के फैसले पर नजर लगाए हुए हैं। किसान नेता आजाद पालवां ने बताया कि नीलम को सरकार गलत तरीके से फंसा रही है। नीलम का आचरण अच्छा रहा है।
यूएपीए की धाराओं के तहत कार्रवाई ठीक नहीं-किसान संगठन
वह बहुत पढ़ी लिखी है और संसद में भी उसने साफ कहा कि है नौकरी को लेकर यह कदम उठाया है। ऐसे में उस पर यूएपीए की धाराओं के तहत कार्रवाई का कोई औचित्य नहीं बनता।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar: दो पत्नियों के होते हुए किया तीसरा निकाह, दूसरी को सरेबाजार बोला तीन तलाक; जब महिला ने किया विरोध फिर...
एसकेएम उठाएगा नीलम का मुद्दा
इसको लेकर दो दिन पहले भी कई किसान व युवा संगठन नीलम के गांव में एकजुट हुए हैं। अब एसकेएम के केंद्रीय नेतृत्व तक भी नीलम का मुद्दा उठाने की मांग की गई है।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.
बैठक के बाद ही तय होगा कि मोर्चा क्या फैसला लेगा। यदि एसकेएम समर्थन नहीं करता तो भी जिले के किसान संगठन नीलम के समर्थन में काम करेंगे।
यह भी पढ़ें: Haryana: गृहमंत्री जी के हल्के में बेखौफ बदमाश, सरेआम दी धमकी कहा -'मैं तो नशा बेचूंगा अगर तुम में दम है तो रोक लो'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।