राष्ट्र निर्माण में भारतीय सेना के योगदान पर डीएवी स्कूल में सेमिनार का आयोजन
जागरण संवाददाता, जींद : भारतीय सेना का राष्ट्र निर्माण में योगदान के उपलक्ष्य में डीएवी पब्लिक स्
जागरण संवाददाता, जींद : भारतीय सेना का राष्ट्र निर्माण में योगदान के उपलक्ष्य में डीएवी पब्लिक स्कूल में सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें लेफ्टिनेंट कर्नल संदीप अहलावत व साफिया कुरैसी ने बच्चों को डिफेंस में भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने भारतीय सेना के आदर्श और नैतिकता के बारे में बताते हुए कहा कि बच्चों ने कभी भी क्षेत्रवाद, जातिवाद व धर्म के नाम पर आपस में बंटना नहीं है बल्कि एक एकजुट होकर वफादारी और ईमानदारी के साथ एक दूसरे का सहयोग करते हुए अपने भारत देश का नाम ऊंचा करना है और देश के झंडे को झुकने नहीं देना है। उन्होंने 11वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को भारतीय सेना में प्रवेश पाने के प्रावधान के बारे में और इंडियन आर्मी में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। लेफ्टिनेंट कर्नल संदीप व साफिया कुरेशी ने कहा कि जब कोई विद्यार्थी भारतीय सेना में भर्ती हो जाता है तो वह राष्ट्रीय निर्माण के बारे में पहले सोचता है और अपने व अपने देश पर गर्व करता है। कर्नल साहिबान ने बच्चों से अपेक्षा की कि वे इस दिशा में प्रयास करेंगे और अपने व अपने देश का नाम रोशन करेंगे। डीएवी संस्थाओं के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने बच्चों को कहा कि आप सब बच्चे बड़े ही सौभाग्यशाली हैं जो एक भारतीय सेना के बड़े अधिकारियों से प्रेरणा प्राप्त कर रहे हैं और इन्हीं प्रेरणाओं से फलीभूत होकर आप में से बहुत से बच्चे आगे भारतीय सेना में उच्च पद प्राप्त कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।