परिचालक अमरजीत ने महिला का पर्स व मंगलसूत्र लौटा दिखाई ईमानदारी
परिचालक अमरजीत सैनी ने ईमानदारी का परिचय देते हुए यात्री को सोने का मंगलसूत्र व नकदी वापस लौटाए।

जागरण संवाददाता, जींद : परिचालक अमरजीत सैनी ने ईमानदारी का परिचय देते हुए यात्री को सोने का मंगलसूत्र व नकदी वापस लौटाए। जींद डिपो के परिचालक अमरजीत सैनी ने बताया कि वह जींद-रोहतक रूट पर चलता है। वीरवार को सुबह जब वह जींद से रोहतक के लिए चालक के साथ बस लेकर निकला तो जींद से एक महिला लाखनमाजरा के लिए बस में टिकट लेकर बैठी थी। लाखनमाजरा आने पर वह महिला बस से उतरकर चली गई और सीट पर अपना पर्स भूल गई। उसकी नजर पर्स पर पड़ी तो उसने वह पर्स उठा कर खोलकर देखा। पर्स में सोने का मंगल सूत्र और 200 रुपये की नकदी थी। पर्स में एक पर्ची भी थी, जिस पर एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। अमरजीत ने उस नंबर पर संपर्क किया तो महिला के पति गिरावड़ निवासी सुभाष से बात हुई। अमरजीत ने सुभाष को बताया कि महिला बस में उसका पर्स भूल गई है। जिसमें सेाने का मंगलसूत्र व 200 रुपये हैं। उसके बाद सुभाष लाखनमाजरा आया और अमरजीत सैनी ने उसको पर्स लौटा दिया। जींद डिपो महाप्रबंधक बिजेंद्र सिंह ने कहा कि परिचालक अमरजीत ने ईमानदारी का परिचय देते हुए यात्री को उसका पर्स वापस लौटाकर बहुत अच्छा काम किया। अन्य कर्मचारियों को भी अमरजीत से प्रेरणा लेनी चाहिए। श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति ने प्रस्तुत किया लेखा-जोखा
संवाद सूत्र, नरवाना : श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति की बैठक समिति के प्रधान कैलाश सिगला की अध्यक्षता में एक प्रतिष्ठान पर हुई। बैठक में समिति के सदस्यों ने पिछले साल का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। कैलाश सिगला ने कहा कि श्री सिद्धी विनायक समिति द्वारा समाज हित में कार्य किये जाते हैं। समिति को बेहतर ढंग से चलाने के लिए सदस्य अच्छा काम कर रहे हैं। इस मौके पर राकेश शर्मा, जयपाल बसंल, राजीव गर्ग, नरेश जैन, राजकुमार, सुभाष सिगला, विनोद मंगला, विकास गर्ग, राजकुमार दनौदा, देवीराम गर्ग, विशु गर्ग मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।