Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ¨पडारा में 1.16 करोड़, बराह कलां में 44 लाख, निर्जन में 90 लाख प्रति एकड़ मिलेगा मुआवजा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 19 Feb 2019 10:00 AM (IST)

    जींद से सोनीपत वाया गोहाना बनने वाले नए ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे के लिए जिले में जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। राजस्व विभाग ने अब किसानों को मुआवजा देने के लिए अवार्ड सुनाना शुरू कर दिया है। मुआवजे की राशि आरटीजीएस के माध्यम से सीधे किसानों के खाते में जाएगी।

    ¨पडारा में 1.16 करोड़, बराह कलां में 44 लाख, निर्जन में 90 लाख प्रति एकड़ मिलेगा मुआवजा

    कर्मपाल गिल, जींद

    जींद से सोनीपत वाया गोहाना बनने वाले नए ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे के लिए जिले में जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। राजस्व विभाग ने अब किसानों को मुआवजा देने के लिए अवार्ड सुनाना शुरू कर दिया है। मुआवजे की राशि आरटीजीएस के माध्यम से सीधे किसानों के खाते में जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ग्रीनफील्ड हाईवे के लिए जींद जिले के 13 गांवों बराह कलां, बराह खुर्द, चाबरी, खरकरामजी, लख्मीरवाला, ललित खेड़ा, निर्जन, ¨पडारी, सिवानामाल, भड़ताना, मोरखी, मालसरी खेड़ा व भंभेवा की जमीन का अधिग्रहण होना है। इन सभी गांवों में अधिग्रहित होने वाली जमीन का 3डी का नोटिस प्रकाशित किया जा चुका है, जिसके बाद जमीन विभाग के अधीन आ गई है। अब किसानों को मुआवजा देने के लिए अवार्ड सुनाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

    पांच गांवों ¨पडारी, लख्मीरवाला, निर्जन, बराह कलां व बराह खुर्द की 805 कनाल 47 मरले जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा, जिसका अवार्ड सुना दिया गया है। अच्छी बात यह है कि मुआवजा देने के लिए विभाग ने सभी गांवों की जमीनों का अलग-अलग रेट फिक्स किया है, जो कलेक्टर रेट से ज्यादा है। इस फिक्स रेट पर 100 सोलिशियम दिया जाएगा। यानि जो फिक्स रेट तय किया गया है, वह राशि डबल हो जाएगी। इस राशि पर प्रदेश सरकार की अधिग्रहण नीति के तहत फैक्टर रेट भी दिया जाएगा। इसके साथ जिस दिन से जमीन अधिग्रहण के लिए 3ए का नोटिस हुआ था, तब से अवार्ड सुनाने की तारीख तक 12 फीसदी अतिरिक्त राशि दी जाएगी। इस तरह जिले के किसानों को करोड़ों रुपये का मुआवजा राशि मिलेगी। यह ग्रीनफील्ड हाईवे जींद से वाया गोहाना होते हुए सोनीपत तक बनाया जाएगा। एनएचएआइ ने इस ग्रीनफील्ड हाईवे 352ए नाम दिया है। सोनीपत में यह दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे नंबर-1 में मिल जाएगा। इसके बनने के बाद जींद से सोनीपत तक कहीं भी ब्रेक लगाने की जरूरत नहीं होगी। अभी जींद से गोहाना तक जो सड़क है, उसके पैरलल एक-डेढ़ किलोमीटर के दायरे में यह नया हाईवे बनाया जाएगा। वहीं, अभी जींद से सोनीपत तक जो सड़क है, उसे भी 10 मीटर तक चौड़ा करने का काम चल रहा है।

    फैक्टर रेट सहित प्रति एकड़ मुआवजा

    गांव --जमीन अधिग्रहण --राशि

    ¨पडारी --9 कनाल 4 मरले --1,16,68,685

    लख्मीरवाला --192 कनाल --40,19,214

    निर्जन --221 कनाल 14 मरले --90,75,414

    बराह कलां --88 कनाल 14 मरले --44,51,214

    बराह खुर्द --295 कनाल 15 मरले --42,44,549

    ----------------

    --किसानों से मांगे जा रहे बैंक अकाउंट नंबर

    अवार्ड सुनाने के लिए कागजी कार्रवाई में समय लगता है। इसलिए जिन गांवों के कागज पूरे हो रहे हैं, उनका अवार्ड सुनाना शुरू कर दिया है। पांच गांवों की जमीन का अवार्ड सुना दिया गया है, वहां किसानों से बैंक अकाउंट नंबर लेने शुरू कर दिए गए हैं। जैसे ही सभी किसान अपने अकाउंट नंबर दे देंगे, उनके खातों में आरटीजीएस के माध्यम से मुआवजा राशि डाल दी जाएगी। मुआवजा फैक्टर रेट के साथ दिया जाएगा।

    -रामफल कटारिया, जिला राजस्व अधिकारी, जींद

    comedy show banner
    comedy show banner