नर्सिंग स्टाफ डे पर नर्सों ने ली कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने की शपथ
नर्सिंग स्टॉफ एसोसिएशन की ओर से शनिवार को नागरिक अस्पताल के ट्रेनिग सेंटर में नर्सिंग डे मनाया गया। इस कार्यक्रम में जिलेभर से आईं नर्सों ने भाग लिया। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जींद : नर्सिंग स्टॉफ एसोसिएशन की ओर से शनिवार को नागरिक अस्पताल के ट्रेनिग सेंटर में नर्सिंग डे मनाया गया। इस कार्यक्रम में जिलेभर से आईं नर्सों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नागरिक अस्पताल के एमएस डॉ. गोपाल गोयल रहे। जबकि अध्यक्षता एसोसिएशन की जिला प्रधान शारदा व महासचिव सुनीता दूहन ने की। कार्यक्रम में स्टाफ नर्सों ने मरीजों के वेल्फेयर के लिए बेहतर काम करने की शपथ ली। उन्होंने कहा अस्पताल को बेहतर ढंग से चलाने में नर्सों का बड़ा योगदान रहता है। डॉक्टरों से ज्यादा मरीजों की केयर नर्सें करती हैं। जिला प्रधान शारदा व महासचिव सुनीता दूहन ने कहा कि आज ही के दिन 1820 ई. में नर्सिंग की माता फ्लोरेंश नाईट ऐंगल का जन्म इटली के फ्लोरेंश शहर के एक संभ्रात परिवार में हुआ। मानव सेवा के प्रति समर्पण भाव उनके रग-रग में बसा था। क्रिमन वार के समय घायल सैनिकों का इलाज सिर्फ एक लैम्प के माध्यम से करने के कारण उनका नाम पूरे विश्व में लेडी विथ द लैम्प के नाम से चर्चित हुआ। 1965 ई. में फ्लोरेंश के जन्मदिन 12 मई को पूरे विश्व नर्स डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। 13 अगस्त 1910 ई. को फ्लोरेंश का निधन हो गया। इस दौरान स्टाफ नर्स शीतल रानी ने कन्या भ्रूण नहीं करने के लिए प्रेरित करने वाली कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से हुई। इस दौरान कई नर्सों ने नए-पुराने गानों पर डांस किया। एक-दूसरे को नर्सिंग डे की बधाई दी। कार्यक्रम में यूनियन के मेंबरों ने ऐलान किया कि अपनी लंबित मांगों को लेकर वह 20 मई को करनाल में सीएम मनोहर लाल का घेराव करेंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।