Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिकित्सा क्षेत्र की रीढ़ व मानवता की मिसाल है नर्स: डा. मंजू

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 13 May 2022 01:12 AM (IST)

    विश्व नर्स दिवस पर जिलेभर के अस्पताल व नर्सिग कालेजों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में फ्लोरेंस नाइटिगेल को याद किया गया। इस कड़ी में नागरिक अस्पताल की नर्सिंग आफिसर ने कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सिविल सर्जन डा. मंजू कादियान पीएमओ डा. लोकवीर सिंह व डिप्टी सिविल सर्जन डा. जेके मान ने भाग लिया जबकि अध्यक्षता नर्सिग स्टाफ यूनियन की प्रधान शारदा सहरावत ने की।

    Hero Image
    चिकित्सा क्षेत्र की रीढ़ व मानवता की मिसाल है नर्स: डा. मंजू

    जागरण संवाददाता, जींद : विश्व नर्स दिवस पर जिलेभर के अस्पताल व नर्सिग कालेजों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में फ्लोरेंस नाइटिगेल को याद किया गया। इस कड़ी में नागरिक अस्पताल की नर्सिंग आफिसर ने कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सिविल सर्जन डा. मंजू कादियान, पीएमओ डा. लोकवीर सिंह व डिप्टी सिविल सर्जन डा. जेके मान ने भाग लिया, जबकि अध्यक्षता नर्सिग स्टाफ यूनियन की प्रधान शारदा सहरावत ने की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिविल सर्जन ने कोरोना काल में नर्सिग स्टाफ के रहे योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि नर्सिग स्टाफ चिकित्सा क्षेत्र की रीढ़ और मानवता की मिसाल है। साथ ही सिविल सर्जन की उपस्थिति में नर्सिग स्टाफ ने केक काटकर फ्लोरेंस नाइटिगेल का जन्मदिन मनाया गया। उन्होंने कहा कि आधुनिक नर्सिग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिगेल के जन्मदिन को ही अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के तौर पर मनाया जाता है। उन्होंने ही नोबेल नरसिंह सेवा की शुरुआत की थी और वह एक ब्रिटिश महिला थी। जिन्होंने युद्ध में घायल और बीमार सैनिकों की सेवा में खुद को पूरी तरह से समर्पित कर दिया था। उनका जन्म 12 मई को हुआ था, इसलिए वर्ष 1974 में 12 मई को उनकी जयंती के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाने की घोषणा की गई थी। इस मौके पर नर्सिग आफिसर रघबीर कौर, सुनीता दूहन, ज्योति नागपाल, सिमरन, कमलेश मौजूद रही। रोगी को ठीक करने में नर्स निभाती है महत्वपूर्ण भूमिका

    जींद : नागरिक अस्पताल में वीरवार को सिविल सर्जन डा. मंजू कादियान के नेतृत्व में अंतररष्ट्रीय नर्स दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सेवाभाव में जुटी नर्सो को उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यो के लिए प्रोत्साहित किया गया।

    डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया जाता है। यह दिन-रात सेवा भाव से खुद को समर्पित करने वाले नर्सो को सम्मान देने का दिन है, क्योंकि पूरी दुनिया में नर्सिग न सिर्फ सबसे बड़ा बल्कि सबसे अहम स्वास्थ्य देखभाल पेशा है। कोरोना महामारी के दौरान नर्सो द्वारा किए जाने वाले कार्यो की अहमियत किसी से छुपी नहीं है। नर्सो के माध्यम से मरीजों की बेहतर देखभाल हो पाती है और इनका प्रशिक्षण, अनुभव लोगों की जान बचाने उन्हें सेहतमंद बनाने में काम आता है। डिप्टी सिविल सर्जन डा. रघुबीर पूनिया ने कहा कि जब भी कोई भी रोगी अस्पताल में भर्ती होता है, तो उसे स्वस्थ बनाने में जितना बड़ा योगदान एक डाक्टर का होता है, उतना ही महत्वपूर्ण रोल एक नर्स का भी होता है। समाज का अहम हिस्सा होती है नर्स

    जींद : भाई सुरेंद्र सिंह मेमोरियल नर्सिग कालेज में नर्स दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। विश्व नर्स दिवस के उपलक्ष में कालेज के प्रांगण में लैंप लाइटिग और ओथ सेरेमनी के साथ-साथ कई अन्य प्रोग्रामों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कालेज के चेयरमैन व डायरेक्टर राजेश और सोनू मौजूद रहे।

    राजेश ने कहा कि विश्व नर्स दिवस हमारे कालेज में हर वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। नर्स हमारे समाज का अहम हिस्सा होती हैं। नर्स वो शक्ति है जो अपने परिवार का पालन पोषण करने के साथ-साथ समाज के व्यक्तियों को स्वस्थ कर देश को आगे बढ़ाने का काम भी करती हैं। इस अवसर पर एकता सिधु, सोनिया, सविता जुनेजा, सीमा, प्रियंका, रीना उपस्थित रहे। कोरोना काल में नर्सिग स्टाफ ने दिया था महत्वपूर्ण योगदान

    उचाना। बीरेंद्र सिंह कालेज आफ नर्सिग में नर्स-डे पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य डा. बाबा वजराला ने बताया कि नर्स-डे फलोरेंस नाइटेंगल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। छात्राओं, कालेज स्टॉफ ने केक काट कर नर्स डे मनाया। डा. वजराला ने कहा कि कोरोना काल में नर्सिंग स्टाफ का बहुत बड़ा योगदान रहा। नर्सिग क्षेत्र में अपने रूझान को बढ़ाए और सार्वजनिक तौर पर स्वास्थ्य की तरफ ध्यान दे। कालेज के विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर मेकिग, भाषण, नाटक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता में टाप तीन स्थान पर रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सुदेश, सुमन, मोनिका, ज्योति, अन्नू, पूजा, सुमित, रानी मौजूद रही।