नयी योजना के तहत अब पोस्ट ऑफिस से मिलेगा मोबाइल फोन
पत्र और मनी ऑर्डर की सुविधा के साथ अब आपको पोस्ट ऑफिस से मोबाइल फोन भी मिलेगा। मोबाइल कंपनी का डाक विभाग के साथ टाईअप होने के बाद यह सुविधा मिलने जा रही है।
जेएनएन, जींद। डाकघरों में अभी तक पोस्टल आर्डर, डाक टिकट, मनी आर्डर ही मिलते थे, अब उपभोक्ता मोबाइल फोन भी खरीद सकते हैं। गंगाजल योजना के बाद अब डाक विभाग उपभोक्ताओं को मोबाइल फोन उपलब्ध करवा रहा है। मोबाइल क्वालिटी के अनुसार उसकी कीमत के आधार पर दिया जाएगा।
इसके लिए डाकघर में अलग से काउंटर की व्यवस्था भी की गई है। उपभोक्ताओं को मोबाइल फोन का सरकारी बिल भी मिलेगा। इससे पहले दुकानदार निजी कंपनी के नाम से बिल काटते थे। इस सुविधा का लाभ केवल जिला मुख्यालय स्थित मुख्य डाकघर से ही उठाया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें: निजी स्कूलों पर हाईकोर्ट सख्त, गरीब बच्चों को दाखिला न देने पर भेजा नोटिस
मुख्य डाकघर के अस्सिटेंट पोस्टमास्टर मीणा शर्मा ने बताया कि मोबाइल कंपनी का डाक विभाग के साथ टाईअप होने के बाद से ही विभाग मोबाइल बेच रहा है। उनके पास 10 से 15 मोबाइल फोन आए थे, जिसमें से कुछ बिक चुके हैं। मोबाइल खरीदने के बाद दो बिल बनाए जाते हैं, जिनमें से एक उपभोक्ता के पास और दूसरा डाकघर में रखा जा रहा है।
चार से 16 हजार तक के फोन
डाक विभाग मोबाइल कंपनी के साथ जुड़कर 4 हजार रुपये से लेकर 16 हजार रुपये तक के फोन डाकघर में बेचेगा। कोई भी उपभोक्ता सुबह 9.30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मोबाइल फोन की खरीदारी कर सकता है।
यह भी पढ़ें: बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को बनाया बंधक, पथराव से कई कर्मचारी घायल
डाकघर में मोबाइल फोन खरीदने की यह नई योजना है। इस योजना के प्रति उपभोक्ताओं का अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है। यह सुविधा उपभोक्ताओं को मुख्य डाकघर में ही उपलब्ध हो पाएगी।
-श्याम लाल शर्मा, पोस्ट मास्टर, मुख्य डाकघर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।