Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहरा या मास्टरमाइंड? पाकिस्तानी जासूस से लेनदेन मामले में फंसे कशिश से NIA ने की पूछताछ, जल्द होगा खुलासा

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 01:16 PM (IST)

    पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों के साथ लेनदेन के आरोप में एनआईए ने जींद के कशिश और उसके परिवार से पूछताछ की। कशिश के घर पर ताला लगा मिला। परिवार के अनुसार तीसरे व्यक्ति की संलिप्तता के कारण कशिश को जांच में शामिल किया गया। कशिश के दोस्त ने बताया कि वह कभी पाकिस्तान नहीं गया और जल्द ही सारे राज खोले जाएंगे।

    Hero Image
    तीसरे दिन भी एनआईए ने की जींद निवासी कशिश व उसके परिवार से पूछताछ की।

    जागरण संवाददाता, जींद। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों के साथ कथित तौर पर लेनदेन के आरोप में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए द्वारा जींद निवासी कशिश व उसके परिवार से तीसरे दिन भी दिल्ली में पूछताछ की गई। जींद के सेक्टर आठ स्थित कशिश का मकान बंद रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कशिश कोचर जींद में अपनी मां के साथ रहता है। कशिश की मां भी दिल्ली गई हुई है। परिवार के नजदीकी लोगों ने बताया कि इस मामले में तीसरे व्यक्ति संलिप्तता के कारण कशिश को जांच में शामिल किया गया है। हालांकि, तीसरे दिन कशिश कोचर के अलावा उसके परिवार के दूसरे लोगों से भी एनआईए ने पूछताछ की है।

    एनआईए ने शनिवार को कशिश कोचर को उसके सेक्टर आठ स्थित घर से उठाया था। इसके बाद उसे टीम अपने साथ दिल्ली ले गई। अभी तक कशिश कोचर के नजदीकी लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कपड़े के कारोबार के चलते दिल्ली के एक व्यापारी के कहने पर दो बैंक खातों में सात व आठ हजार रुपये भेजे गए हैं।

    इस बैंक खाते का जुड़ाव ऐसे व्यक्ति से है, जो पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ा गया है। अब कशिश अपने परिवार के साथ मंगलवार को जींद लौटेगा। 

    कशिश कोचर के एक दोस्त ने नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर बताया कि वह कभी भी पाकिस्तान नहीं गया है। सात महीने पहले उसके पासपोर्ट की वैद्यता समाप्त हो चुकी है। कशिश कोचर ने टर्की, दुबई व बैंकाक की यात्रा की है। कशिश कोचर फिलहाल जींद में जिम चला रहे हैं।

    कई राज फाश करेगा कशिश

    कशिश कोचर के दोस्त ने बताया कि इस मामले में लोगों के बीच में काफी भ्रम फैलाया गया है। कई झूठी जानकारी उसके बारे में फैलाई गई हैं। इन सभी को लेकर राज फाश किया जाएगा। इसके बाद ही सारी स्थिति साफ हो जाएगी।