नप प्रधान सुनीता चोपड़ा व उपप्रधान राजू प्रजापत ने ली शपथ
नगरपरिषद प्रधान सुनीता चौपड़ा व उपप्रधान राजू प्रजापत ने मंगलवार को पद व गोपनीयता की शपथ ली। प्रधान व उपप्रधान चुने जाने के बाद शहर में विकास कार्यों को गति देने के लिए दोनों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाने के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ था।
संवाद सूत्र, नरवाना : नगरपरिषद प्रधान सुनीता चौपड़ा व उपप्रधान राजू प्रजापत ने मंगलवार को पद व गोपनीयता की शपथ ली। प्रधान व उपप्रधान चुने जाने के बाद शहर में विकास कार्यों को गति देने के लिए दोनों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाने के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ था। जिसके बाद एसडी महिला कॉलेज में 21 जुलाई को शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें एसडीएम जयदीप कुमार ने चेयरमैन सुनीता चोपड़ा व वाइस चेयरमैन राजू प्रजापत को पद व गोपनियता की शपथ दिलवाई। एसडीएम जयदीप कुमार ने कहा कि उनको विश्वास है कि नवनिर्वाचित प्रधान व उपप्रधान शहर में विकास कार्य करवाएंगे। इस अवसर पर सचिव संजय यादव, सफाई निरीक्षक भूपेंद्र नैन, सुदेश चोपड़ा, संजू चोपड़ा, बिट्टू शर्मा, देशराज माटा, अनिल जिदल, हंसराज समैन, अजमेर श्योकंद, रितू मोर मौजूद रहे।
----------------------भाजपा की सरकार में शहर में विकास कार्यों होंगे। शहर के सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य किये जायेंगे। किसी भी वार्ड से भेदभाव नहीं किया जाएगा।
सुनीता चोपड़ा, नवनिर्वाचित चेयरमैन नगरपरिषद, नरवाना।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।