Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूजीलैंड घूमना चाहते थे SDM पर लग गई लाखों की चपत, आरोपी ने की 2.81 लाख रुपये की ठगी; तीन के खिलाफ केस दर्ज

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Wed, 30 Aug 2023 01:35 PM (IST)

    न्यूजीलैंड घूमने का पैकेज देने का झांसा देकर जींद के एसडीएम आईएएस पंकज के साथ फरीदाबाद के एक ट्रैवल एजेंट ने दो लाख 81 हजार रुपए हड़प लिए। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपी लवीश जैन ने न्यूजीलैंड की हवाई टिकट व अन्य खर्च के लिए 2 लाख 81 हजार रुपये का पैकेज बताया था।

    Hero Image
    न्यूजीलैंड घूमना चाहते थे SDM पर लग गई लाखों की चपत

    जींद, जागरण संवाददाता। न्यूजीलैंड घूमने का पैकेज देने का झांसा देकर जींद के एसडीएम आईएएस पंकज के साथ फरीदाबाद के एक ट्रैवल एजेंट ने दो लाख 81 हजार रुपए हड़प लिए। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। जींद के एसडीएम आइएएस पंकज ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह न्यूजीलैंड घूमने जाना चाहता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 लाख 81 हजार रुपये की ठगी की

    इसी दौरान उसके संपर्क में फरीदाबाद निवासी लवीश जैन ट्रैवल एजेंट आया और उसने न्यूजीलैंड की हवाई टिकट व अन्य खर्च के लिए 2 लाख 81 हजार रुपये का पैकेज बताया। लवीश जैन ने उससे न्यूजीलैंड की यात्रा के लिए खाते में दो लाख 81 हजार रुपए डलवा लिए और जल्द ही कागजी कार्रवाई पूरी कर यात्रा पर भेजने की बात कही।

    तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज

    काफी समय बीत जाने के बाद भी लवीश जैन ने न तो हवाई टिकट उपलब्ध करवाई और न ही दूसरे कागज दिए, जिससे पता चल सके कि उसकी टिकट बुक हुई है या नहीं। एसडीएम पंकज ने कहा कि लवीश जैन ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पंकज की शिकायत पर लवीश जैन, उसके पिता कमल जैन और मां रामा जैन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।