Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत

    सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर मोबाइल यूनिट को किया रवाना फोटो-8 व 9 संवाद सूत्र उचान

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 19 May 2022 05:39 PM (IST)
    Hero Image
    15 गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत

    सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर मोबाइल यूनिट को किया रवाना फोटो-8 व 9 संवाद सूत्र, उचाना : नागरिक अस्पताल उचाना से मोबाइल मेडिकल यूनिट को सिविल सर्जन डा. मंजू कादियान ने हरी झंडी देकर रवाना किया। इसके तहत ग्रामीणों को शहरों की तर्ज पर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिविल सर्जन डा. मंजू कादियान ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग हरियाणा द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी अर्बन मिशन उचाना खुर्द कलस्टर के तहत आने वाले 15 गांव जिनमें काकड़ौद, उचाना खुर्द, बुडायन, खरकभूरा, मखंड, पालवां, सफा खेड़ी, तारखा, खेड़ी मंसानिया, भगवानपुरा, सेढ़ा माजरा, मंगलपुर, नचार खेड़ा, सुरबरा, दरोली खेड़ा में शहरों जैसी स्वास्थ्य सेवाएं ग्रामीणों को मुहैया करवाने के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट दौरा करेंगी। उन्होंने कहा कि मोबाइल मेडिकल यूनिट में सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं ग्रामीणों को मुफ्त उपलब्ध होगी। इनमें मुफ्त ओपीडी, सामान्य जांच, परिवार नियोजन की अस्थाई साधन, ओरल पील्स, निरोध व कापर टी, अतंरा इंजेक्शन, वैक्सीनेशन, गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की एएनसी की जांच, प्रवस पूर्व व प्रसव के बाद खून की जांच, जिन महिलाओं में खून की कमी है उनको फालिक एसिड एवं आयरन उपलब्ध करवाएगी, जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों की पहचान करना इत्यादि। डा. कादियान ने कहा कि मोबाइल मेडिकल यूनिट के दौरे के बारे में संबंधित आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्य स्टाफ को जानकारी दे दी गई है। सभी को निर्देश दिए गए हैं कि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को जागरूक करें, ताकि मोबाइल मेडिकल यूनिट की सुविधाएं का लाभ उठा सकें। श्यामा प्रसाद मुखर्जी रू-अर्बन मिशन का उद्देश्य पूर्ण हो। ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो मोबाइल मेडिकल यूनिट की सुविधाएं ग्रामीणों के लिए उपलब्ध करवाई गई है उसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाए। श्यामा प्रसाद मुखर्जी रू-अर्बन मिशन अंतर्गत आठ उपकेंद्रों के भवन बनाए जा रहे है। जिनका कार्य प्रगति पर है। उचाना खुर्द खुर्द में एक पीएचसी का निर्माण कार्य प्रस्तावित है। जिसके लिए भूमि का चयन किया जा रहा है। उचाना खुर्द में मोबाइल मेडिकल यूनिट के पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल-मालाओं, तिलक करके स्वास्थ्य विभाग की टीम का स्वागत किया। इस मौके पर खंड विस्तार शिक्षक राज सिंह, निवर्तमान सरपंच भतेरी देवी, डा. विकास, दर्शना देवी, सुधा सहित अन्य स्वास्थ्य स्टाफ मौजूद रहा।

    बीती सरकार में शामिल हुए थे 15 गांव

    भाजपा सरकार में जब चौधरी बीरेंद्र सिंह केंद्र में ग्रामीण विकास मंत्री थे तो हलके के 15 गांवों को रू-अर्बन स्कीम के तहत शामिल करवाया गया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना के तहत शामिल हुए सभी गांवों में शहरों की भांति सुविधाएं ग्रामीणों को गांव में मिलेंगी। चिकित्सा से लेकर हर तरह की शहरों की सुविधाएं गांव के लोगों को प्रशासन द्वारा मुहैया करवाई जाएगी। ग्रामीण नरेंद्र, रणधीर, अनिल, हरदीप ने कहा कि 15 गांवों को रू-अर्बन में शामिल करवाने का काम पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने किया। अब इन गांवों के लोगों को शहरों की तरह सुविधाएं मिलनी शुरू हो गई है।