Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक परमेंद्र सिंह ढुल ने नौ साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 08 Jun 2019 07:20 AM (IST)

    जुलाना से इनेलो विधायक परमेंद्र सिंह ढुल ने शुक्रवार को अपने नौ वर्ष के प्रतिनिधित्व के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। ढुल ने कहा कि उन्होंने अब तक सिचाई पेयजल आपूर्ति सड़क स्वास्थ्य शिक्षा खेल व अन्य बुनियादी जरूरतों से जुड़ी लगभग 200 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू करवा पाने में सफल रहे हैं।

    विधायक परमेंद्र सिंह ढुल ने नौ साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया

    जागरण संवाददाता, जींद : जुलाना से इनेलो विधायक परमेंद्र सिंह ढुल ने शुक्रवार को अपने नौ वर्ष के प्रतिनिधित्व के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। ढुल ने कहा कि उन्होंने अब तक सिचाई, पेयजल आपूर्ति, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल व अन्य बुनियादी जरूरतों से जुड़ी लगभग 200 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू करवा पाने में सफल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत में विधायक परमेंद्र ढुल ने कहा कि जुलाना को सत्ता में भागीदारी भले ही न मिली हो, लेकिन हलके द्वारा दिए गए हौसले व आशीर्वाद को ही सत्ता मानकर विधानसभा के सदन के अंदर व बाहर सड़कों पर लगातार मेहनत की। उनके द्वारा करवाए सभी कार्यों को विधानसभा के अंदर और बाहर सड़कों पर, दिल्ली या चंडीगढ़ स्थित विभागों के कार्यालयों के चक्कर लगा लगाकर मंजूरी मिली है। अब भी बहुत सी परियोजना ऐसी हैं, जिन्हें तकनीकी कारणों से मंजूरी मिलने में अड़चनें जरूर आ रही हैं। काफी कार्य ऐसे भी हैं, जो अगले चार महीने के शेष बचे कार्यकाल में शुरू होने जा रहे हैं। सिचाई व पेयजल आपूर्ति क्षेत्र में व्यवस्था सुधारीकरण की दिशा में काफी काम हुए हैं।

    सरकार के प्रति दिखा सॉफ्ट कॉर्नर

    लोकसभा चुनाव के बाद सियासी गलियारों में चर्चा है कि विधायक ढुल कभी भी भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं। वीरवार को वह जींद में आए ओमप्रकाश चौटाला के साथ कार्यकर्ता मीटिग में भी मौजूद नहीं थे, जो इसी की तरफ इशारा था। शुक्रवार को प्रेस वार्ता में भी ढुल ने कहा कि भाजपा सरकार में विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में हर सत्र में बोलने का पूरा मौका दिया। कई कमेटियों का चेयरमैन बनाया। भाजपा शासन में विधायक को उसके पूरे अधिकार दिए गए। जबकि कांग्रेस राज में सदन के बाहर धरने पर बैठकर सरकार पर दबाव डाला जाता था। कई मांगें अधूरी, इन पर काम करूंगा

    ढुल ने कहा कि वर्ष 2016 मई में मुख्यमंत्री के माध्यम से हुई घोषणाओं में से लगभग सभी तकनीकी अड़चनों के चलते अपूर्ण हैं। वह अब प्रशासन के साथ मिलकर ऐसी सभी घोषणाओं को पूरा करने में आ रही तकनीकी व अन्य प्रशासनिक अड़चनों को दूर करवाने में सहयोग व प्रयास करेंगे। जुलाना को उपमंडल बनाने, जुलाना में लड़कियों का सरकारी कॉलेज खोलने व नहरी पानी का डिवीजन बनाने की मांग पूरी करवाने के लिए भी संघर्षरत हूं।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप