एमडीयू के कुलपति की योग्यता जांचने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
इनसो की चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय इकाई ने शुक्रवार को एमडीयू रोहतक के कुलपति की योग्यता की जांच की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

जागरण संवाददाता, जींद : इनसो की चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय इकाई ने शुक्रवार को एमडीयू रोहतक के कुलपति की योग्यता की जांच की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सीआरएसयू के कुलसचिव को सौंपा।
इनसो ने विश्वविद्यालय अध्यक्ष मोनू मलिक ने कहा कि एमडीयू रोहतक का वीसी राजबीर सिंह एक जाने माने विश्वविद्यालय का नेतृत्व कर हैं और बतौर प्रोफेसर उनकी योग्यता पर सवाल उठाया जा रहा है। यह मामला पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सोमवीर सिंह ने कहा कि सूपवा रोहतक कुलपति के रूप में उनकी नियुक्ति को भी उसी अदालत में इस आधार पर चुनौती दी जा रही थी, जिसके चलते उन्होंने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इस मौके राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सोमवीर सिहाग, विकास मोर, कमल मलिक, पूजा योगा, मोनिका, सोनिया, अंकुश सिहाग, राहुल मलिक, अमन, विकास मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।