Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर बैठक

    By Edited By:
    Updated: Mon, 23 Jan 2017 06:13 PM (IST)

    जागरण संवाददाता,जींद : सातवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को गोपाल विद्या मंदिर में जिला स्तर

    राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर बैठक

    जागरण संवाददाता,जींद : सातवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को गोपाल विद्या मंदिर में जिला स्तर पर धूमधाम से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जींद के एसडीएम सतबीर ¨सह कुंडू करेंगे।

    ------------------------

    वहीं नरवाना में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने को लेकर एसडीएम डा. किरण ¨सह ने अपने कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने स्कूल के प्राचार्यों, मुख्याध्यापकों, पंचों, बीएलओ को इस दिवस को सही तरीके से मनाने को कहा। उन्होंने स्कूल मुखियाओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर गांव में स्लोगन, पट्टियां व बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए कहा, ताकि कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक है, वोट बनवाने से वंचित न रह जाए। ग्रामीण क्षेत्र के अधिकारियों व कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि गांव में लड़कियों के उम्र पूरी होने के पश्चात भी उनके वोट नहीं बनवाए जाते, क्योंकि अभिभावकों का कहना होता है कि उसकी तो शादी होने वाली है और कहते हैं कि ससुराल में वोट बनवा लिया जाएगा। जबकि कई बार मतदाता पहचान पत्र की आवश्यकता पड़ जाती है और उन्हें बिना पहचान-पत्र के बड़ी दिक्कत पेश आती है। उन्होंने बीएलओ को बताया कि सभी पात्र महिलाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए लोगों को जागरूक करें। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय मतदाता दिवस को सफल बनाने के लिए वेलफेयर एसोसिएशन, सामाजिक संस्थाओं को भी इस अभियान में शामिल किया जाए, ताकि इस दिवस की महत्ता सार्थक हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें