Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सिंगर मासूम शर्मा का Instagram अकाउंट सस्पेंड, सरकार ने पहले गानों पर भी लगाई थी रोक

    Updated: Wed, 14 May 2025 11:07 PM (IST)

    चर्चित हरियाणवी कलाकार मासूम शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड हो गया है जिस पर 2 मिलियन से अधिक फॉलोअर थे। शर्मा ने आरोप लगाया है कि सरकार में उच्च पद पर आसीन एक व्यक्ति इसके पीछे है। उन्होंने पहले अपने गानों और कार्यक्रमों पर रोक लगाने की बात भी कही। शर्मा ने अपने प्रशंसकों से समर्थन करने की अपील की है।

    Hero Image
    हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जींद। चर्चित हरियाणवी कलाकार मासूम शर्मा (Singer Masoom Sharma) का इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड हो गया है। पेज पर सात लाख फालोअर थे। इस पर मासूम शर्मा ने कहा कि सरकार में उच्च पद पर बैठा एक व्यक्ति यह कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मासूम शर्मा ने कहा कि इस मामले में वे अधिकारियों से मिल रहे हैं। मासूम शर्मा ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि पहले उनके गानों पर रोक लगाई गई। मेरठ और ग्वालियर के कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई। अब इंस्टाग्राम को बैन कर दिया। उन्होंने अपने प्रशंसकों को साथ खड़े रहने को कहा है।

    इंस्टा पर थे 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर

    इंस्टाग्राम पर मासूम शर्मा के दो मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं। वीडियो प्रमोशन के लिए उन्होंने मासूम शर्मा फैन पेज बनाया था। इस पर 7 लाख 61 हजार फालोअर थे। इस पर संदेश आया कि यह अकाउंट उपलब्ध नहीं है।

    मासूम ने अपनी ओर से अकाउंट चालू करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। जिस पेज को हटाया गया है, उसकी पोस्ट को मासूम ने फेसबुक पेज पर डाला है। इसमें मासूम शर्मा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ खड़े हैं।

    मासूम शर्मा ने क्या कहा?

    पेज निलंबित होने के बाद मासूम ने कहा कि उनके पेज को सस्पेंड करवाया गया है। सीधे रूप से इसमें सरकार की भूमिका नहीं है, लेकिन सरकार में उच्च पद पर बैठा एक व्यक्ति ही यह सब काम करवा रहा है। गौरतलब है कि गन कल्चर के गाने बंद होने पर भी मासूम शर्मा और गजेंद्र फोगाट के बीच काफी विवाद चला था। हालांकि इस बार उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है।

    ये भी पढ़ें- गाने डिलीट होने पर सिंगर मासूम शर्मा ने CM सैनी से की मुलाकात, कहा- कानून सबके लिए बने एक आदमी टारगेट क्यों?